Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिस्तान समर्थक आतंकियों पर ट्रंप का एक्शन, FBI ने 8 को दबोचा; अपहरण और हथियार तस्करी समेत दर्ज हैं कई मुकदमे

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 01:03 PM (IST)

    एफबीआई ने कैलिफोर्निया में खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सैन जोक्विन काउंटी में एफबीआई और स्थानीय एजेंसियों ने 8 भारतीय मूल के खालिस्तान समर्थकों को गिरफ्तार किया जिन पर अपहरण अवैध हथियार रखने और आतंक फैलाने जैसे गंभीर आरोप हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दिलप्रीत सिंह और पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला शामिल हैं जिसके खिलाफ रेडकार्नर नोटिस जारी हुआ था।

    Hero Image
    8 खालिस्तानी समर्थक आतंकियों को एफबीआई ने किया गिरफ्तार।

    रोहित कुमार, चंडीगढ़। अमेरिका में बैठे भारत से फरार खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों पर एफबीआई ने शिकंजा कस दिया है। जानकारी के मुताबिक एफबीआई और स्थानीय एजेंसियों ने कैलिफोर्निया के सैन जोक्विन काउंटी में बड़ी कार्रवाई की।

    स्टॉकटन, मंटेका और स्टानिस्लॉस काउंटी की स्वेट टीमों और एफबीआई की स्पेशल यूनिट की मदद से हुए इस ऑपरेशन में 8 भारतीय मूल के खालिस्तान समर्थक गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया।

    यह कार्रवाई खालिस्तानी नेटवर्क पर लगाम कसने की दिशा में अहम मानी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में खालिस्तान समर्थक दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ अलग-अलग आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सभी के खिलाफ अपहरण, टॉर्चर, अवैध कैद, आपराधिक साजिश, गवाहों को डराना, सेमी-ऑटोमैटिक हथियार से हमला, आतंक फैलाने की धमकी, गैंग एक्ट के तहत मुकदमे, भारी मात्रा में अवैध हथियार रखने, मशीन गन और असॉल्ट राइफल रखने, शॉर्ट-बैरल राइफल बनाने और अवैध मैगजीन बेचने जैसे संगीन आरोप दर्ज किए गए हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें अमेरिका की ही जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

    6 महीने पहले पुलिस ने कराया था पवित्र का रेडकार्नर नोटिस

    पंजाब के माझा क्षेत्र में हत्या, हत्या प्रयास, हथियारों की तस्करी और वसूली के मामलों में शामिल पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला को एफबीआई ने अमेरिका में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ करीब छह माह पहले बटाला पुलिस ने रेडकार्नर नोटिस जारी कराया था।

    पवित्र सिंह अमृतसर पुलिस जिले में 6 और बटाला पुलिस जिले में दर्ज 2 मामलों में वांटेड है। पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है। वह खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियां चला रहा था।

    यह भी पढ़ें- 'खालिस्तान समर्थकों को लेकर सख्ती दिखाएं कनाडा व ब्रिटेन', दिल्ली-ओटावा की बैठकों में दिखा भारत का कड़ा रुख