Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री ननकाना साहिब यात्रा रोकने पर वड़िंग की अपील, बोले- 'वहां हमारे प्रथम गुरु का जन्म हुआ; हमें जानें दें'

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:33 PM (IST)

    पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पीएम मोदी और अमित शाह से सिखों की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की है। उन्होंने गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर ननकाना साहिब जाने की अनुमति मांगी है। वडिंग ने केंद्र सरकार के ननकाना साहिब यात्रा के आवेदनों पर विचार न करने के फैसले पर निराशा जताई है और कहा कि यह सिखों की भावनाओं का अनादर है।

    Hero Image
    श्री ननकाना साहिब की यात्रा की अनुमति दें: राजा वड़िंग (FILE PHOTO)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सिख भावनाओं का सम्मान करने और नवंबर महीने में आने वाले श्री गुरु नानक देव जी के 'प्रकाश उत्सव' के अवसर पर उन्हें ननकाना साहिब जाने की अनुमति देने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वड़िंग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 12 सितंबर को ननकाना साहिब की यात्रा के लिए पंजाब और अन्य राज्यों के आवेदनों पर विचार न करने का निर्णय संबंधित लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखे बिना लिया गया प्रतीत होता है।

    श्री ननकाना साहिब सिखों के लिए सबसे पवित्र स्थल: वड़िंग

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक पूर्णतः प्रशासनिक निर्णय प्रतीत होता है, जिसमें सिखों की भावनाओं और संवेदनाओं का कोई सम्मान नहीं है, जो हर साल अपने प्रथम गुरु साहिब के जन्मस्थान पर जाने के लिए इस अवसर का इंतजार करते हैं।

    ऐसे में, उन्हें संदेह है कि क्या ऐसा निर्णय लेने वाले लोग संवेदनशीलता और समग्र स्थिति को समझते हैं। उन्होंने कहा कि श्री ननकाना साहिब सिखों के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है, जहां हमारे प्रथम गुरु साहिब का जन्म हुआ था। ऐसे में कोई हमें वहां जाने की अनुमति कैसे नहीं दे सकता?

    ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग काे धमकी देने वाले अमृतपाल पर लुधियाना में केस, जानिए मामला