Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Flood: बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना ने उतारा खास ट्रक, पढ़ें ATOR N-1200 की खासियत

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:05 AM (IST)

    पंजाब में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा जब बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे थे तो उनका वाहन चर्चा का विषय बन गया। पता चला कि यह सेना का विशेष अटोर एन1200 है जो एनडीआरएफ बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए इस्तेमाल करती है। गेको मोटर्स के अनुसार उन्होंने अमृतसर और सुल्तानपुर लोधी में ऐसे चार वाहन भेजे हैं।

    Hero Image
    Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए उतरा सेना के खास ट्रक (फाइल फोटो)

    इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। पंजाब में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा बुधवार को सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे थे। उनका वाहन लोगों की उत्सुकता का कारण बन गया।

    बाद में पता चला कि यह सेना से लिए विशेष रूप से बनाया गया 'अटोर एन1200' है जो एनडीआरएफ की टीम बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए उपयोग कर रही है।अटोर पंजाब के बाढ़ ग्रस्त अजनाला, सुल्तानपुर लोधी व अन्य क्षेत्रों में लेागों के लिए जीवनरक्षक बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे बनाने वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू समूह की गेको मोटर्स ने बताया कि अमृतसर व सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ऐसे चार वाहन भेजे गए हैं। ये पूरी तरह से मानवीय सहायता के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। यह एक तरह की नाव भी है और वाहन भी।

    इसमें आठ लोग बैठ सकते हैं। यह एक विशेष मोबिलिटी वाहन है जो जमीन, पानी आदि पर आसानी से चल सकता है। यह मैदान में 40 किलोमीटर तो पानी में छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है।

    इसके विशाल लो-प्रेशर टायर फ्लोटेशन डिवाइस की तरह काम करते हैं। लगभग चार मीटर लंबा, ढाई मीटर चौड़ा और साढ़े तीन मीटर ऊंचा और 24 क्विंटल वजन वाला यह वाहन 1200 किलोग्राम भार वहन करने की क्षमता रखता है और लगभग साढ़े तीन टन वजन खींच सकता है। इसमें आवश्यकतानुसार हथियार आदि रखे जा सकते हैं।

    कंपनी के निदेशक मेरे मित्र, उन्होंने दिया अटोर: बाजवा

    कांग्रेस नेता प्रताप ¨सह बाजवा से दैनिक जागरण ने पूछा कि अटोर वाहन तो सेना उपयोग करती है, आप इसे कैसे लेकर घूम रहे हैं तो उन्होंने बताया कि इसे बनाने वाली जेएसडब्ल्यू कंपनी के निदेशक जसकीरत ¨सह नागरा मेरे मित्र हैं। मैंने उनसे आग्रह कर यह वाहन बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाने के लिए लिया है।