Amritsar: करोड़ों की हेरोइन भारतीय सीमा में गिरा रहा पाकिस्तान, BSF द्वारा दो दिनों में मारा गया यह चौथा ड्रोन
पंजाब के अमृतसर सेक्टर हेड क्वार्टर के अंतर्गत 22 बटालियन और 144 बटालियन ने दुश्मन देश पाकिस्तान के दो ड्रोन मार गिराए। उन्होंने बताया कि एक ड्रोन रतनखुर्द सीमा चौकी के अंदर गिराया गया है जिसके 2.6 किलो हेरोइन भी बरामद हुई है।

अमृतसर, एएनआई । पंजाब के अमृतसर सेक्टर हेड क्वार्टर के अंतर्गत 22 बटालियन और 144 बटालियन ने दुश्मन देश पाकिस्तान के दो ड्रोन मार गिराए। उन्होंने बताया कि एक ड्रोन रतनखुर्द सीमा चौकी के अंदर गिराया गया है, जिसके 2.6 किलो हेरोइन भी बरामद हुई है। वहीं दूसरा ड्रोन धारीवाल में गिराया गया है। पंजाब के डीआईजी ने इसकी जानकारी दी।
Punjab | Two Pakistani drones were shot down last night by the BSF troop of the Amritsar sector. 2.6 kg of heroin was recovered from a drone shot down under the border outpost of Ratankhurd. Another drone was shot in Dhariwal: Sanjay Garg, DIG pic.twitter.com/OZleofJSo1
— ANI (@ANI) May 20, 2023
2 दिन में गिराया गया चौथा ड्रोन
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने बताया कि पिछले 2 दिनों में बीएसएफ द्वारा मार गिराया गया यह चौथा ड्रोन है।
Punjab | A drone from Pakistan violated Indian Airspace & was intercepted (by fire) by BSF troops of the Amritsar Sector. During the search, a drone has been recovered. Further search operations underway. This is the fourth drone shot down by BSF in the past 2 days: BSF Punjab… pic.twitter.com/CrxUSfpMwd
— ANI (@ANI) May 20, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।