Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar: करोड़ों की हेरोइन भारतीय सीमा में गिरा रहा पाकिस्तान, BSF द्वारा दो दिनों में मारा गया यह चौथा ड्रोन

    By AgencyEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sat, 20 May 2023 10:23 PM (IST)

    पंजाब के अमृतसर सेक्टर हेड क्वार्टर के अंतर्गत 22 बटालियन और 144 बटालियन ने दुश्मन देश पाकिस्तान के दो ड्रोन मार गिराए। उन्होंने बताया कि एक ड्रोन रतनखुर्द सीमा चौकी के अंदर गिराया गया है जिसके 2.6 किलो हेरोइन भी बरामद हुई है।

    Hero Image
    अमृतसर के रतनखुर्द व धारीवाल में बटालियन ने मार गिराए दो ड्रोन, ढ़ाई किलो हेरोइन हुई बरामद

    अमृतसर, एएनआई । पंजाब के अमृतसर सेक्टर हेड क्वार्टर के अंतर्गत 22 बटालियन और 144 बटालियन ने दुश्मन देश पाकिस्तान के दो ड्रोन मार गिराए। उन्होंने बताया कि एक ड्रोन रतनखुर्द सीमा चौकी के अंदर गिराया गया है, जिसके 2.6 किलो हेरोइन भी बरामद हुई है। वहीं दूसरा ड्रोन धारीवाल में गिराया गया है। पंजाब के डीआईजी ने इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 दिन में गिराया गया चौथा ड्रोन 

    बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने बताया कि पिछले 2 दिनों में बीएसएफ द्वारा मार गिराया गया यह चौथा ड्रोन है।