चंडीगढ़ कांग्रेस के आरोपों पर पार्षद अनिल दुबे बोले- 3 बार हारने के बाद बौखला गए हैं शशिशंकर तिवारी
अनिल दुबे ने कहा कि कांग्रेसियों ने घटिया राजनीति करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करवाई और आरोप मेरे ऊपर लगा दिया जो कि बेहद शर्मनाक है। ऐसी ही छोटी सोच की राजनीति के कारण शशिशंकर तिवारी को तीन-तीन बार पार्षद चुनाव में हार मिली।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पार्षद अनिल दुबे पर आरोप लगाते हुए दोहरी राजनीति करने की बात कही थी। इस पर अनिल दुबे ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथ लिया है।
दरअसल मामला मौलीजागरां के विकास नगर में गत रोज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर शुरू हुआ। अनिल दुबे ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं शशिशंकर तिवारी, मुकेश रॉय, विशाल कटारिया व लेखपाल आदि के उकसावे के कारण पनो देवी नाम की महिला जो इनकी ही पार्टी से है, ने नगर निगम आयुक्त को अतिक्रमण की शिकायत दी थी। महिला की शिकायत पर ये कार्रवाई हुई। अनिल दुबे के मुताबिक 29 जून को नगर निगम की मासिक बैठक में उन्होंने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के खिलाफ मुद्दा सदन में उठाया था। नगर निगम कमिश्नर केके यादव से गुजारिश की थी कि महामारी के कारण आमजन वैसे ही रोजी-रोटी से परेशान हैं, इसलिए अतिक्रमण कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पर नगर निगम कमिश्नर ने एडीशनल कमिशनर रोहित कुमार को इस बाबत निर्देश दिया था कि वे अनिल दुबे के साथ एरिया में विजिट करें।
अनिल दुबे ने कहा कि कांग्रेसियों ने घटिया राजनीति करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करवाई और आरोप मेरे ऊपर लगा दिया जो कि बेहद शर्मनाक है। दुबे ने कहा कि उन्होंने मौके कार्रवाई को रुकवाया। ऐसी ही छोटी सोच की राजनीति के कारण शशिशंकर तिवारी को तीन-तीन बार पार्षद चुनाव में हार मिली। शशि शंकर तिवारी शहर में अपना अस्तित्व कांग्रेस की तरह खो रहे हैं और उनकी जड़ें खोखली हो रही है जिस वजह से वह बौखला गए हैं। इस बौखलाहट में शशि शंकर तिवारी के साथ मुकुल राय भी शामिल है जो केवल बात को तूल देना जानते हैं और लोगों के बीच नहीं आते।
दुबे ने कहा कि तीन चार महीने पूर्व भी इन कांग्रेसियों ने यहां पुलिस-पब्लिक मीटिंग करके अतिक्रमण हटाने की ड्राइव फिक्स कराई थी और तब भी अनिल दुबे ने ही इसका विरोध करके ड्राइव को रुकवाया था। अनिल दुबे ने कहा कि उन्होंने हमेशा वेंडर्स के हित के लिए काम किया है व उनके लिए आवाज उठाते रहते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को शहरवासियों के भले के लिए व सकारात्मक राजनीति करने की सलाह भी दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।