हरियाणा से चंडीगढ़ आया... पीजीआई में डाॅक्टर का आईपैड और एप्पल पेंसिल चोरी किया
चंडीगढ़ पीजीआई में डॉक्टर के आईपैड और एप्पल पेंसिल की चोरी हुई। डॉक्टर विपेंद्र सिंह राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में चोरी कैद होने के बाद पुलिस ने हरियाणा के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पहचान नहीं बताई है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि क्या उसने पहले भी पीजीआई परिसर में चोरी की है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-12 स्थित पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआई) के ट्रामा इमरजेंसी विभाग में कार्यरत डाॅ. विपेन्द्र सिंह राजपूत का महंगा आईपैड एयर, एप्पल पेंसिल, चार्जर और टाइप-सी केबल चोरी हो गया। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित हरियाणा का रहने वाला है और अपनी असली पहचान नहीं बता रहा।
डाॅ. विपेन्द्र सिंह पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 1 सितंबर की रात लगभग 2 बजे उन्होंने अपना आईपैड और अन्य सामान लाइब्रेरी की पहली मंजिल पर सुरक्षित रखा था। अगले दिन 2 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे ड्यूटी समाप्त कर वापस लौटने पर उनका सामान गायब पाया गया। चोरी की घटना लाइब्रेरी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी।
सेक्टर-11 थाना पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपित की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। आरोपित से पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित ने पहले भी पीजीआइ परिसर में चोरी की वारदात की थी या नहीं।
पुलिस का मानना है कि आरोपित ने चोरी की वारदातों को पहले भी अंजाम दिया होगा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उम्मीद कर रही है कि बाकी चोरी की घटनाओं का भी पर्दाफाश हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।