Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे बच्चों को मेरे पति से बचाओ; पत्नी की शिकायत पर पति व अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Mon, 17 Nov 2025 11:45 AM (IST)

    चंडीगढ़ में नेहा सिंह नामक महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति वीरेंद्र और सतबीर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों ने फर्जी हलफनामा बनाकर नेहा और उसके बच्चे को धमकाया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीड़िता की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। नेहा ने न्याय मिलने की उम्मीद जताई है।

    Hero Image

    महिला ने 24 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी और इसके बाद लगातार रिमांडर भेजे।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-23 निवासी नेहा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति व एक अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने इससे पहले 24 मार्च को शिकायत दी थी, जिसके बाद लगातार रिमाइंडर भेजते हुए मामला दर्ज करने की मांग उठाई जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला के पति वीरेंद्र और हरियाणा के जींद जिले के गांव बोहतवाला निवासी सतबीर के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, प्रतिरूपण, आपराधिक धमकी, मानसिक उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया है।

    आरोप है कि दोनों ने सरपंच की नकली मुहर के साथ एक फर्जी कोर्ट हलफनामा तैयार कर धोखाधड़ी की। दोनों लगातार महिला व उनके बच्चे को धमकियां दे रहे थे, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ था।

    पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच अब तेज कर दी गई है। पीड़िता की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पीड़िता ने एफआईआर दर्ज होने पर राहत जताते हुए उम्मीद जताई कि अब उन्हें और उनके बच्चे को न्याय और सुरक्षा मिल सकेगी।