Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, रोजाना 12 से 5 बजे तक होगा प्रदर्शन

    By Jagran NewsEdited By: Ankesh Thakur
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 11:50 AM (IST)

    चंडीगढ़ युवा कांग्रेस का दावा है कि जब तक इस लूट को बंद नहीं किया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इसके विरोध में कांग्रेस रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम ...और पढ़ें

    Hero Image
    चंडीगढ़ रेलवे के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नाम पर प्रवेश शुल्क का मुद्दा गर्माता जा रहा है। इससे यात्रियों और वाहन चालकों की परेशानी कम नहीं हो रही है। चंडीगढ़ कांग्रेस ने इसे रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्राप के नाम पर लूट बताया है। वहीं इसके विरोध में कांग्रेस ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह मुद्दा आम लोगों से जुड़ा हुआ है, ऐसे में कांग्रेस इस मामले पर विरोध जाहिर कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ युवा कांग्रेस का दावा है कि जब तक इस लूट को बंद नहीं किया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इसके विरोध में कांग्रेस रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रेलवे स्टेशन के बाहर धरना देगी। 

    युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज लुबाना का कहना है कि रेलवे स्टेशन में वाहनों की एंट्री सिर्फ 6 मिनट के लिए फ्री की गई है। यह समय काफी कम है। वाहन चालकों को रेलवे स्टेशन की पार्किंग में सवारी उतारने के बाद पार्किंग से बाहर निकालने के लिए इससे ज्यादा टाइम लग जाता है। इसके बाद सीधा 200 रुपये वसूले जाते हैं। यह सरासर लूट है। 

    चंडीगढ़ के लोगों पर सीधा दबाव 

    लुबाना ट्रेनों का इस्तेमाल ज्यादातर आम जनता ही करती है, लेकिन चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर इस लूट से आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है। यह चंडीगढ़ के लोगों पर सीधा दबाव है। आटो, कैब और रिक्शा चालक के साथ अपनों को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आने वाले लोगों से पिक एंड ड्राप के नाम पर लूट हो रही है। रेलवे स्टेशन परिसर की पार्किंग में एंट्री टोल लगाकर लोगों को लूटना शर्मनाक है।

    सरकार कर रही रेलवे के निजीकरण की कोशिश

    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लकी ने कहा इस फैसले से आम लोगों के हित प्रभावित होंगे। पार्टी इस फैसले का विरोध करेगी। एक-एक करके सरकार रेलवे का पूरी तरह से निजीकरण करने की कोशिश कर रही है। हम चाहते हैं कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन हो रही इस लूट को तत्काल बंद किया जाए। 

    पहले थी एक हजार की पेनल्टी

    बता दें कि शुरुआत में रेलवे स्टेशन की पार्किंग में 15 मिनट की देरी होने पर सीधा एक हजार रुपये की पेनल्टी वाहन चालकों पर लगाई गई थी। लोगों के भारी विरोध के बाद जुर्माना घटाकर 200 रुपये कर दिया गया था। वहीं 6 से 15 मिनट पिक एंड ड्राप में लगने पर कामर्शियल और निजी वाहनों पर 50 रुपये चार्ज रखा गया है। 15 मिनट से ऊपर होने पर 1 हजार रुपये की जगह 200 रुपये चार्ज देना पड़ेगा।