दीवाली पर पटाखे बेचने हैं तो हो जाएं तैयार, एक सितंबर को साइट अलाट होगी, डेढ़ माह पहले मिलेगा लाइसेंस
चंडीगढ़ में दीवाली पर पटाखे बेचने के लिए साइटों का ड्रा 1 सितंबर को होगा। प्रशासन इस बार त्योहार से पहले ही लाइसेंस जारी करेगा। 11 सेक्टरों में 95 साइटें हैं जो ड्रा से आवंटित की जाएंगी। इस बार केवल ग्रीन पटाखे बेचने की अनुमति होगी और विक्रेताओं को दीवाली से तीन दिन पहले दुकानें लगानी होंगी। शहरवासियों को रात 8 से 10 बजे तक पटाखे जलाने की अनुमति मिलेगी।

राजेश ढल्ल, जागरण। दीवाली पर पटाखे बेचने हैं तो हो जाइये तैयार। पटाखा बाजार के लिए साइटों के ड्रा एक सितंबर को सेक्टर-23 बाल भवन में निकाले जाएंगे। इस बार त्योहार से डेढ़ माह पहले ही पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। इतना जरूर ध्यान रखिये कि प्रशासन की तरफ से केवल ग्रीन पटाखे बेचने की ही मंजूरी दी जाएगी।
इसके लिए सोमवार तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे और करीब तीन हजार लोगों ने स्टाल लेने के लिए आवेदन किए हैं। मंगलवार को आवेदन की छटंनी की जाएगी। यूटी प्रशासन ने इस बार पटाखे बेचने वालों के लिए 11 सेक्टरों में कुल 95 साइट तय की है, जो कि ड्रा के जरिये अलाट की जाएगी। ड्रा भी ऑनलाइन निकाला जाएगा।
हर सेक्टर में आठ से दस दुकानें लगेगी। विक्रेता दीवाली से पहले तीन दिन तक यहां पर पटाखे बेचेंगे। ट्राईसिटी में सबसे बड़ा पटाखा बाजार कुराली में लगेगा। पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रशासन डेढ़ माह पहले ही स्टाल का ड्रा अलाट कर रहा है। असल में पिछले दिनों पटाखा विक्रेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी निशांत यादव को मिला था।
उन्होंने मांग की थी कि अगर अगर स्टाल जल्दी तय हो जाए तो वह समय रहते हुए होलसेल में पटाखे खरीद कर ला सकते हैं। डीसी ने इसलिए इस बार जल्दी लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पिछली बार 2836 लोगों ने स्टाल के लिए आवेदन किया था।
पटाखें चलाने की दो घंटे ही मिलेगी मंजूरी
प्रशासन के मुताबिक दीवाली के दिन शहरवासियों को रात आठ से 10 बजे तक दो घंटे ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दी जाएगी। इसकी अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। चंडीगढ़ पाल्यूशन कंट्रोल कमेटी की रिपोर्ट अनुसार वर्ष 2020 और 2021 में दीवाली के महीने में एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल माडरेट या सेटिसफेक्टरी ही रहा था।
इसी वजह से चंडीगढ़ प्रशासन ने पहले भी ग्रीन पटाखों को जलाने की मंजूरी दी थी। ग्रीन पटाखों को नेशनल इन्वायरनमेंटल एंड इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) ने तैयार किया था। इसके बाद इनकी मैन्यूफेक्चरिंग हो रही है।
पटाखा विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रशासन यह अच्छा किया है जो ड्राॅ पहले ही कर रहा है।इससे विक्रेताओं को खरीददारी के लिए काफी समय मिल जाएगा। जबकि पहले अंतिम दिनों में ही लाइसेंस जारी होता था तो विक्रेताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
यहां पर लगेंगी पटाखें की दुकानें
रामदरबार में कार बाजार स्थल पर, सेक्टर-24 वाल्मीकि मंदिर के पास
सेक्टर-28 गुरुद्वारें के पास, सेक्टर-29 पंप के पास
सेक्टर-30 आरबीआई कालोनी के पास
सेक्टर-33 में चौंक के पास
सेक्टर-37 मंदिर के पास
सेक्टर-4 हनुमतधाम मंदिर के पास
सेक्टर-43 दशहरा ग्राउंड
सेक्टर-46 चौंक के पास और सेक्टर-49 में रयान स्कूल के पास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।