Punjab Weather: लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति, येलो अलर्ट जारी
चंडीगढ़ में सोमवार को भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बीते 24 घंटे में 76.5 एमएम वर्षा दर्ज की गई जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को डेंगू मलेरिया और वायरल बुखार से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सोमवार को पूरा दिन झमाझम हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बीते 24 घंटे में 76.5 एमएम वर्षा दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सोमवार को अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.7 डिग्री कम रहा। इसके साथ न्यूनतम तापमान 22.7 सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इस मानसून सीजन में अब तक 895.2 एमएम वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 148.2 एमएम अधिक है।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लगातार हो रही बरसात के बीच लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस मौसम में डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार जैसे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में साफ-सफाई बनाए रखना, पानी जमा न होने देना और खान-पान पर विशेष ध्यान देना जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।