Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरानी की गजब करतूत, बुजुर्ग महिला को पहले कमरे में किया बंद और फिर... CCTV देख पुलिस के उड़ गए होश

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:52 PM (IST)

    चंडीगढ़ के सेक्टर-20 में एक घरेलू सहायिका ने बुजुर्ग महिला को कमरे में बंद करके दो लाख रुपये की चोरी की। महिला को विज्ञापन के माध्यम से काम पर रखा गया था। घटना 25 अगस्त की शाम को हुई जब सहायिका ने 73 वर्षीय मधु कपूर को कमरे में बंद कर दिया और नकदी व दस्तावेज लेकर फरार हो गई।

    Hero Image
    नौकरानी ने बुजुर्ग मालकिन को कमरे में बंद कर 2 लाख रुपये चुराकर हुई फरार।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-20 में घरेलू सहायिका के रूप में काम पर रखी गई महिला ने विश्वासघात करते हुए घर से करीब दो लाख रुपये चोरी कर लिए। आरोपित महिला ने पहले घर में अकेली मौजूद 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कमरे में बंद किया और फिर नकदी व दस्तावेज लेकर फरार हो गई। घटना 25 अगस्त की शाम की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित अमित कपूर ने पुलिस को बताया कि उन्हें घरेलू कार्यों के लिए एक महिला सहायक की आवश्यकता थी। इसके लिए उन्होंने अखबार में विज्ञापन दिया था। इसके बाद सेक्टर-45 निवासी प्रिया नामक महिला उनसे मिलने आई।

    उसे 19 अगस्त को ट्रायल पर रखा गया और वह सुबह साढ़े नौ से शाम सात बजे तक काम पर आने लगी। शिकायत के अनुसार 25 अगस्त की शाम जब अमित कपूर घर पर नहीं थे, तो उनकी 73 वर्षीय मां मधु कपूर घर पर अकेली थीं। उसी समय आरोपित प्रिया घर के पिछले हिस्से से अंदर दाखिल हुई। उसने बुजुर्ग महिला को जबरन पीछे के कमरे में बंद कर दिया।

    इसके बाद वह सीधे अमित कपूर के बैडरूम में पहुंची और वहां रखे दो पर्स लेकर फरार हो गई। दो पर्स में करीब दो लाख रुपये नकद और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ थे। अमित कपूर का कहना है कि आरोपित महिला ने नौकरी मिलने के बावजूद अपनी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं कराया था।

    कई बार कहने पर भी उसने आधार कार्ड नहीं दिया। इतना ही नहीं, वह मोबाइल फोन भी साथ लेकर नहीं चलती थी। इससे उसके बारे में ज्यादा जानकारी जुटाना मुश्किल था। घटना के बाद अमित कपूर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई, जिसमें आरोपित प्रिया स्पष्ट दिखाई दे रही है।

    पुलिस ने अमित कपूर का बयान दर्ज कर लिया है और सेक्टर-19 थाने में प्रिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।