Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अमृतपाल भी डालेगा वोट, चुनाव आयोग ने बताया कैसे करेगा मतदान

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:05 PM (IST)

    भारत निर्वाचन आयोग ने खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह को जो उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए निर्वाचक मंडल के सदस्य हैं मतदान की सुविधा देने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं। अमृतपाल सिंह अभी असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। आयोग ने उन्हें डाक मतपत्र जारी करने का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    अमृतपाल डाक मतपत्र के जरिए उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए करेगा मतदान। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भारत निर्वाचन आयोग ने खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह, जो उप-राष्ट्रपति चुनाव, 2025 के लिए मतदाता (निर्वाचन मंडल के सदस्य) भी हैं, को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

    अमृतपाल सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 के तहत असम के डिब्रूगढ़ स्थित केंद्रीय कारागार में निरुद्ध हैं। राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 के नियम 26 के प्रावधानों के अनुसार, आयोग ने उन्हें मतदान में सुविधा प्रदान करने के लिए डाक मतपत्र जारी करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, निवारक निरोध के तहत जेल में बंद मतदाताओं को डाक मतपत्र केवल मतदान के दिन ही प्रदान किए जाते हैं और चिह्नित डाक मतपत्र वाला सीलबंद लिफाफा मतगणना शुरू होने से पहले रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचना अनिवार्य है।

    तदनुसार, आयोग ने गृह मंत्रालय और असम सरकार के मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि अमृतपाल सिंह द्वारा चिह्नित डाक मतपत्र वाला सीलबंद लिफाफा डिब्रूगढ़, असम से एक विशेष कूरियर द्वारा हवाई मार्ग से भेजा जाए ताकि यह मतगणना के लिए निर्धारित तिथि, अर्थात 9 सितंबर, 2025 को शाम 6 बजे से पहले रिटर्निंग ऑफिसर तक पहुंच जाए।

    comedy show banner