Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में जॉन सीना करता था स्नैचिंग, जिस मोबाइल को स्नैच किया उसी की मदद से पुलिस ने पकड़ा

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2022 09:52 AM (IST)

    Chandigarh Crime मनीमाजरा थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले जॉन सीना को पकड़ा है। जॉन सीना के साथ उसके एक साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश शहर के अलग-अलग एरिया में स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे।

    Hero Image
    धनास की मिल्क कॉलोनी के रहने वाले बलवंत सिंह को भी पुलिस ने स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh Mobile Snatching: मनीमाजरा थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले जॉन सीना को पकड़ा है। जॉन सीना के साथ उसके एक साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश शहर के अलग-अलग एरिया में स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपितों की पहचान मनीमाजरा के रहने वाले 24 साल के शोहेब उर्फ जॉन सीना और 25 साल के जसप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा-379-ए और 34 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार 10 फरवरी को मनीमाजरा न्यू इंदिरा कॉलोनी के इमरान हबीब ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक दिन पहले रात के समय उनका भाई फरमान मनीमाजरा के गुरुकुल ग्लोबल स्कूल की सड़क के पास से गुजर रहा था। इतने में स्कूटी सवार दो युवक आए और उसके भाई का मोबाइल फोन स्नैचिंग कर फरार हो गए। उस मोबाइल फोन के कवर में 1500 रुपये भी थे।

    पुलिस ने स्नैच किए गए मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगा दिया। सर्विलांस पर मोबाइल लगाने के बाद टेक्नीकल टीम ने मोबाइल ऑन होने पर उनकी लोकेशन ट्रेस की और मनीमाजरा थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों को पुलिस ने शिवालिक गार्डन की पार्किंग के पास दबोचा लिया। दोनों आरोपित को जेएमआइसी पुनीत मोहिनिया की कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पुलिस ने बदमाशों से स्नैचिंग किए मोबाइल और एक स्कूटर भी बरामद किया है। पुलिस की जांच में  सामने आया कि दोनों आरोपितों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। आरोपित शोहेब पर कुल नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपित जसप्रीत सिंह पर मनीमाजरा में पहले दो जनवरी 2019 को एक मामला दर्ज हुआ था।

    मोबाइल छीनने वाले दो और काबू

    स्नैचिंग करने वाले दो और बदमाशों को अलग-अलग गिरफ्तार किया गया है। धनास मिल्क कॉलोनी के रहने वाले बलवंत सिंह से वीरवार को घर के बाहर एक युवक ने मोबाइल स्नैच कर लिया था। बलवंत ने शोर मचाने पर कुछ लोगों ने बाइक पर स्नैचिंग कर भाग रहे आरोपित को दबोच लिया। आरोपित की पहचान सेक्टर-25 के सुभाष उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। वहीं, कजहेड़ी चौक के पास से गुजर रहे बुजुर्ग से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को दो राहगीरों ने दबोचा। आरोपित की पहचान सेक्टर-42 गांव अटावा के विशाल के तौर पर हुई है।