चंडीगढ़ में वेंडर्स पर होगी FIR, अवैध तौर पर टाउन वेंडिंग जोन में वेंडर बैठा तो पुलिस दर्ज करेगी केस
टाउन वेंडिंग कमेटी की मीटिंग में मेंबर्स ने यह प्रस्ताव दिया कि अगर कोई अवैध तरीके से वेंडिंग साइट पर दूसरी बार बैठा मिलता है तो दूसरी वायलेशन पर पुलिस एफआइआर दर्ज की जाए। इसके लिए बायलाज में भी बदलाव किया जाना चाहिए।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। अगर आप अवैध ताैर पर किसी वेंडिंग जोन में वेंडर बनकर काम कर रहे हैं तो ऐसा करना आपको महंगा पड़ सकता है। यहां तक कि पुलिस एफआइआर भी दर्ज करेगी। अगर कोई दूसरी बार ऐसा करते मिलता है तो उस वेंडर पर पुलिस केस दर्ज हो सकता है। टाउन वेंडिंग कमेटी की मीटिंग में मेंबर्स ने यह प्रस्ताव दिया कि अगर कोई अवैध तरीके से वेंडिंग साइट पर दूसरी बार बैठा मिलता है, तो दूसरी वायलेशन पर पुलिस एफआइआर दर्ज की जाए। इसके लिए बायलाज में भी बदलाव किया जाना चाहिए।
हालांकि इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय अभी लिया जाना है। इसके अलावा 2600 ऐसे वेंडर्स जो लंबे समय से आधिकारिक साइट मिलने का इंतजार कर रहे थे अब उन्हें भी साइट मिलने वाली है। नवगठित टाउन वेंडिंग कमेटी ने 2608 नान असेंसशियल कैटेगरी के वेंडर्स को नई साइट आवंटित करने को मंजूरी दे दी है। यह सभी वही वेंडर हैं जिन्हें अभी तक साइट आवंटित नहीं की गई थी। वेंडर्स को साइट वरियता के आधार पर दी जाएगी। विधवा, सीनियर सिटीजन, दिव्यांग और गंभीर बीमारी से ग्रस्त वेंडर को साइट सबसे पहले आवंटित की जाएगी।
कमेटी ने मई 2021 की मासिक स्ट्रीट वेंडिंग फीस को माफ करने को भी मंजूरी दे दी। सोमवार को टीवीसी की मीटिंग निगम कमिश्नर आनिंदिता मित्रा की अगुवाई में हुई। बैठक में कमेटी मेंबर्स अनीश गर्ग, पदम सिंह, मीनू, चंचल रानी, साबरा, पवन कुमार, मुकेश गिरी और रविंद्र सिंह मौजूद रहे। एमसी के संबंधित डिपार्टमेंट के अधिकारी भी मीटिंग में रहे। कमेटी ने स्ट्रीट वेंडिंग जोन पीने के पानी, लाइट एंड टायलेट जैसी जरूरी सुविधाओं पर भी चर्चा की। कमेटी मेंबर्स ने यह भी तय किया कि रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर्स के आइडी कार्ड रिन्यू किए जाए। आइडी कार्ड में ट्रेड, वेंडिंग टाइप, लोकेशन, बारकोड भी होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।