Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार कार ने छीनी युवक की जिंदगी, चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा, CCTV फुटेज में दिखी तीन संदिग्ध गाड़ियां

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Sat, 15 Nov 2025 12:59 PM (IST)

    चंडीगढ़ के सेक्टर-17 बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक गौरव शर्मा सेक्टर-22 में मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

    Hero Image

    हादसे मेंजान गंवाने वाले की पहचान गांव खुद्दा अलीशेर निवासी 27 वर्षीय गौरव शर्मा के रूप में हुई।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-17 बस स्टैंड के ठीक सामने तेज रफ्तार कार कार की टक्कर से स्कूटी पर जा रहे युवक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक दूर जाकर सड़क किनारे लगी लोहे की ग्रिल से जा भिड़ा। सिर पर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज में तीन गाड़ियां संदिग्ध रूप में घटनास्थल से गुजरती दिखी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक 27 वर्षीय गौरव शर्मा चंडीगढ़ के गांव खुद्दा अलीशेर का रहने वाला था। वह सेक्टर-22 में मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाता था। हर रोज की तरह वह शनिवार सुबह भी दुकान खोलने के लिए घर से निकला था। जैसे ही सेक्टर-17 बस स्टैंड के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने उसे तुरंत जीएमएसएच-16 में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

    पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस को तीन गाड़ियां संदिग्ध रूप से घटना के समय इलाके में गुजरती दिखी हैं। पुलिस इन वाहनों की पहचान और उनके नंबर ट्रेस करने में जुटी है। थाना पुलिस का कहना है कि वाहन चालक की पहचान होते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

    अपनी दुकान चलाकर परिवार का सहारा बने गौरव की अचानक मौत से परिजन और दोस्त सदमे में हैं। परिवार के मुताबिक गौरव मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था। उसकी मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसा किस कार से हुआ तथा चालक कौन था, इसकी जांच तेजी से जारी है।