Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चंडीगढ़ में पंचकूला के बिजनेसमैन से लूट का खुला राज, नौकर निकला साजिशकर्ता, अब 8.50 लाख रुपये बरामद करेगी पुलिस

    Updated: Sun, 26 Oct 2025 06:02 PM (IST)

    चंडीगढ़ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक नौकर ने पंचकूला के एक बिजनेसमैन से 8.50 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस जांच में पता चला कि नौकर ही इस साजिश का मुख्य आरोपित है। वह लगातार मोबाइल फोन पर लुटेरों को बिजनेसमैन की हर गतिविधि की जानकारी दे रहा था। उसकी सूचना पर ही लाल रंग की थार गाड़ी में आए लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था।

    Hero Image

    नौकर ही अपने साथियों को बिजनेसमैन की हर गतिविधि की जानकारी दे रहा था। मौका पाते ही दिया था वारदात को अंजाम।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पिस्तौल के बल पर पंचकूला के बिजनेसमैन से 8.50 लाख रुपये लूटने के मामले में नौकर ही साजिशकर्ता निकला। बिजनेसमैन की दुकान में काम करने वाले बुड़ैल निवासी यश ने सारी साजिश रची थी। यह खुलासा मौलीजागरां थाना पुलिस ने जांच किया है। यश को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया है कि यश ने ही अपने मालिक की गतिविधियों की जानकारी अपने साथियों को दी थी, जिसके बाद लूट की साजिश रची गई। पुलिस अब लूटे गए रुपये बरामद करने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जांच में पता चला कि बिजनेसमैन अंकुश गोयल 22 अक्तूबर को अपने जीजा आशु बंसल द्वारा दिए गए 8.50 लाख रुपये लेकर दुकान से निकला था। उसी दौरान यश लगातार मोबाइल फोन पर लुटेरों को अंकुश की हर गतिविधि की जानकारी दे रहा था। उसकी सूचना पर ही मुल्लांपुर निवासी नीरज अपने साथियों के साथ लाल रंग की थार गाड़ी में पहुंचा और लूट की वारदात को अंजाम दिया।

    पहले गाड़ी को टक्कर मारी, फिर तानी पिस्तौल

    अंकुश गोयल ने पुलिस को दी शिकातय में बताया था कि घटना वाले दिन वह हल्लोमाजरा लाइट प्वाॅइंट के पास पहुंचे, तभी थार में सवार 4–5 लोगों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। तीन लोग उतरकर उनसे मारपीट करने लगे, जबकि दो ने कैश से भरा बैग छीन लिया। इस दौरान लुटेरों ने पिस्तौल भी तान दी, जिससे अंकुश कुछ नहीं कर सके और लुटेरे मौके से फरार हो गए।

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज व शिकायत के आधार पर पुलिस ने नीरज और यश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि मामले में अभी तीन आरोपित फरार हैं। इनमें नोनी शाह, लक्की और एक अन्य युवक शामिल बताए जा रहे हैं।

    लूटी गई रकम अब तक बरामद नहीं

    पुलिस ने नीरज की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई लाल रंग की थार जीप बरामद कर ली थी। यह थार मुल्लांपुर के प्राॅपर्टी डीलर हिमांशु की बताई जा रही है, जिसे नीरज ने वारदात के लिए मांगा था। हालांकि, लूटी गई रकम अब तक बरामद नहीं हुई है। पुलिस लगातार बुड़ैल, मुल्लांपुर और अन्य इलाकों में छापेमारी कर फरार लुटेरों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।