50 लाख रिश्वत मामले में फंसे पूर्व DSP अमरोज के खिलाफ चार साल बाद भी मुकदमा शुरू नहीं, CBI को Punjab सरकार से मंजूरी का इंतजार
पूर्व डीएसपी अमरोज 50 लाख रुपये के रिश्वत मामले में फंसे हुए हैं। चार साल बीत जाने के बाद भी सीबीआई को पंजाब सरकार से मुकदमा चलाने की मंजूरी का इंतजार ...और पढ़ें

सीबीआई कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर पंजाब सरकार को सेंक्शन जारी करने के लिए निर्देश दिए जाने की मांग।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। 50 लाख रुपये रिश्वत मामले में फंसे जीरकपुर के पूर्व डीएसपी अमरोज सिंह के खिलाफ चार साल बाद भी मुकदमा शुरू नहीं हो सका है। पंजाब सरकार ने सीबीआई को उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अभी तक प्राॅसिक्यूशन सेंक्शन नहीं दी है।
सीबीआई की ओर से कई बार पंजाब सरकार को लेटर भेजे जा चुके हैं, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आ रहा है। अब सीबीआई के सरकारी वकील ने सीबीआई कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर पंजाब सरकार को सेंक्शन जारी करने के लिए निर्देश दिए जाने की मांग की है।
सीबीआई ने चार साल पहले अंबाला की एक फेंटेसी गेमिंग टेक्नोलाॅजी कंपनी के डायरेक्टर मोहित शर्मा की शिकायत पर यह केस दर्ज किया था। उसने शिकायत में बताया था कि जीरकपुर पुलिस ने उस पर एक केस में कार्रवाई करते हुए उसके बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए थे।
इस मामले में उस पर केस दर्ज न करने के लिए 50 लाख रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी। सीबीआई ने सबसे पहले जींद के अनिल मोर और कैथल निवासी दिलबाग सिंह को गिरफ्तार किया था। वह डीएसपी अमरोज के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे।
इसके बाद सीबीआई ने जांच की तो डीएसपी की भूमिका भी सामने आ गई। ऐसे में सीबीआई ने डीएसपी अमरोज सिंह, उनके रीडर मंदीप सिंह और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इस समय कुल सात आरोपितों के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत में केस चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।