गोरा बरियार कत्ल मामले में शामिल गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बटाला गोलीबारी मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी नेल्सन मसीह को गिरफ्तार किया है। मसीह जो एक हिस्ट्रीशीटर है पर हत्या डकैती और हथियार अधिनियम के उल्लंघन जैसे कई आरोप हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मसीह भगवानपुरिया के निर्देश पर गोरा बरियार की हत्या की साजिश में शामिल था। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बटाला के घुमाण में हुई गोलीबारी की वारदात मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान नेल्सन मसीह उर्फ सन्नी के तौर पर हुई है, जो गुरदासपुर के गांव अठवाल का रहने वाला है।
आरोपित हिस्ट्रीशीटर है और वह कत्ल, इरादातन कत्ल, डकैती, लूटपाट और हथियार एक्ट का उल्लंघन समेत लगभग सात आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, 26 मई, 2025 की शाम को बटाला के गांव घुमाण में, घुमाण से श्री हरगोबिन्दपुर सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप के बाहर एक गोलीकांड हुआ था, जिस दौरान गुरप्रीत सिंह गोरा उर्फ गोरा बरियार की मौत हो गई थी और बिल्ला मंडियाला ज़ख्मी हो गया था।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक पूछताछ से पता लगा है कि आरोपित मसीह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के लगातार संपर्क में था। उन्होंने बताया कि भगवानपुरिया के निर्देशों पर कार्यवाही कर मसीह ने गोरा बरियार के कत्ल की साजिश रची थी और अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया था।
डीजीपी ने कहा कि इस मामले में बाकी मुलजिमों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए और जांच जारी है। आरोपित को आगे कार्यवाही के लिए बटाला पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बाण ने कहा कि गोरा बरियार कत्ल केस में शामिल मुख्य मुलजिम की बटाला के अधिकार क्षेत्र में मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एजीटीएफ की टीमों ने डीएसपी राजन परमिन्दर की निगरानी अधीन बटाला पुलिस की टीमों के साथ मिल कर खुफिया कार्यवाही को अंजाम दिया और दोषी व्यक्ति नेल्सन मसीह को गांव शाहबाद नज़दीक कादियां- बटाला सड़क से पकड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।