Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा पुलिस की मीडिया से अपील, कहा- अपराधियों का महिमा मंडन करना बंद करें

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:43 PM (IST)

    हरियाणा पुलिस ने मीडिया संस्थानों से अपराधियों को महिमामंडित करने वाली खबरों के प्रकाशन पर रोक लगाने का आग्रह किया है। पुलिस का कहना है कि ऐसी खबरों से युवाओं में अपराध के प्रति आकर्षण बढ़ता है और समाज में नैतिक मूल्यों का ह्रास होता है। विधानसभा में पारित प्रस्ताव का हवाला देते हुए पुलिस ने मीडिया से समाज को जागरूक करने और अपराध-निरोधक संदेश देने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    हरियाणा पुलिस की अपील- अपराधियों का महिमा मंडन न करें।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद राज्य पुलिस ने मीडिया घरानों से अपराधियों को महिमा मंडित किए जाने वाली खबरों के प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग की है।

    पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर एडीजीपी की ओर से सभी मीडिया संस्थानों को इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया है और साथ ही विधानसभा में पारित प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा गया है कि अपराधियों को खबरों में महिमा मंडित किए जाने से युवाओं को गलत राह पर चलने का मौका मिलता है, जो कि समाज के लिए घातक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा पुलिस का कहना है कि इंटरनेट मीडिया समेत विभिन्न संचार माध्यमों पर अपराधियों के लाइफ स्टाइल और उनसे जुड़ी घटनाओं को ऐसे प्रस्तुत किया जा रहा है, जैसे वह नायक हों। इससे अपराध के प्रति आकर्षण बढ़ता है और समाज में अनुशासन तथा नैतिक मूल्यों का ह्रास होता है।

    पुलिस ने कहा कि अपराधी किसी भी प्रकार से समाज के लिए आदर्श नहीं हो सकते, बल्कि वे व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले तत्व हैं। बता दें कि 27 अगस्त को हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें मीडिया मंचों से अपील की गई थी कि वे अपराधियों और गैंगस्टरों का महिमा मंडन न करें।

    एडीजीपी संजय कुमार ने मीडिया घरानों को भेजे परिपत्र में कहा है कि मीडिया की जिम्मेदारी है कि वह अपराधियों और उनके कारनामों को रोमांचक या प्रेरणादायक ढंग से प्रस्तुत करने की बजाय समाज को जागरूक करने और अपराध-निरोधक संदेश देने के रूप में पेश करें। न्यायसम्मत और कानूनसम्मत समाज की स्थापना में मीडिया की बड़ी भूमिका है और इस दिशा में पुलिस निरंतर सहयोग करने को तैयार है।