मोहाली में इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना युवती की फोटो अपलोड की, महिला डाॅक्टर पर केस दर्ज
मोहाली में साइबर क्राइम पुलिस ने एक महिला डॉक्टर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत एक युवती ने दर्ज कराई जिसमें आरोप है कि डॉक्टर ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवती और उसके दोस्त की तस्वीरें अपलोड कीं। ये तस्वीरें युवती के भाई को टैग कर कर दी। इसमें दो अन्य युवतियों पर भी शक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मोहाली। साइबर क्राइम पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर फोटो अपलोड करने और पीड़िता के भाई को टैग करने के मामले में एक महिला डाॅक्टर के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की शिकायत मोहाली के नजदीकी गांव कुंभड़ा की रहने वाली एक युवती ने दी। शिकायत में उसने बताया कि डाॅक्टर गगनदीप कौर या उसके साथ कार्य करने वाली दो अन्य डॉक्टर में से किसी एक ने या फिर तीनों ने मिलकर उसकी और उसके दोस्त की तस्वीर एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर डाल दी और उसके भाई को टैग कर दिया।
जब भाई ने इस बारे में बताया तो उसे पूरी घटना का पता चला। पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि वर्ष 2019 में वह फेज-10 स्थित एक डेंटल क्लिनिक में काम करती थी। वहां गगनदीप कौर जूनियर डाॅक्टर थी।
युवती ने बताया कि उस दौरान उसने अपनी कुछ तस्वीरें गगनदीप को भेजी थीं। उसे शक है कि इन्हीं के द्वारा उसकी फोटो का इस्तेमाल कर बदनामी करने की कोशिश की गई है। फिलहाल साइबर क्राइम पुलिस ने डाॅ. गगनदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।