IPS पूरन कुमार ने दो लोगों को ई-मेल के जरिये भेजा था सुसाइड नोट, एसआईटी ने लैपटॉप और हार्ड डिस्क जांच के लिए CFSL भेजे
हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में SIT जांच कर रही है। पूरन कुमार के लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क को CFSL भेजा गया है ताकि सुसाइड नोट की जांच हो सके। SIT यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अधिकारी किसी दबाव में थे।

दिवंगत आईपीएस पूरन कुमार
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने पूरन कुमार के लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क को सीएफएसएल (सेंट्रल फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी) भेजा है। चर्चा यह भी है कि उन्होंने यह नोट आत्महत्या से पहले दो लोगों को ई-मेल के माध्यम से भेजा था।
फारेंसिक टीम यह जांच करेगी कि क्या अधिकारी ने आत्महत्या से पहले कोई सुसाइड नोट तैयार कर ई-मेल किया था या फिर वह केवल अपने पास ही सेव और प्रिंट किया गया दस्तावेज था। सूत्रों के मुताबिक पूरन कुमार ने अपना सुसाइड नोट लैपटाॅप पर टाइप किया था, जो बाद में प्रिंट लेकर कमरे में बरामद हुआ।
कई डिजिटल उपकरण किए गए जब्त
फारेंसिक जांच के बाद मामले में गंभीर मोड़ ले सकता है। क्योंकि इससे यह तय होगा कि पूरन कुमार किनसे संपर्क में थे और उन्होंने किन पर भरोसा जताया था। एसआईटी ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए कोट से अनुमति लेकर डिजिटल उपकरण जब्त किए थे।
सीएफएसएल रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट हो सकेगा कि नोट कब लिखा गया और क्या उसमें किसी प्रकार का एडिट या डिलीट ऑपरेशन हुआ था। जांच को आगे बढ़ाने के लिए एसआईटी की एक टीम को हरियाणा के रोहतक भेजने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि वहां दर्ज एफआईआर और उससे जुड़े कुछ लोगों से चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाने में बयान दर्ज किए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।