Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS पूरन कुमार आत्महत्या केस में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग, महापंचायत कर रही मंथन, बड़े निर्णय का इंतजार

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Sun, 12 Oct 2025 12:04 PM (IST)

    आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज दोपहर दो बजे महापंचायत होगी। इस महापंचायत में चंडीगढ़ समेत हरियाणा और पंजाब में बंद का एलान किया जा सकता है। जिससे सरकार पर दबाव बढ़ने की संभावना है। परिवार और एससी समाज के लोग इस बात पर अड़े हैं कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं देंगे।

    Hero Image

    आईपीएस वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।


    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हरियाणा काडर आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार ने छह दिन पहले आत्महत्या की थी, तब से उनका परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और इस जिद पर अड़ा है कि जब तक सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों के नाम हैं उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं देंगे। इस मामले में रविवार को 2 बजे के बाद सेक्टर 20 के गुरुद्वारे में एससी समाज समेत अन्य संगठनों की महापंचायत शुरू हुई, जिसमें अगले कदम के लिए मंथन चल रहा है। संगठनों ने कहा वाई पूरन कुमार ने  आत्महत्या नहीं की, बल्कि शहादत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले पूरण कुमार के परिवार के लोग कह चुके हैं कि उन्हें अभी भी इंसाफ नहीं मिला है। इतने दिनों से शव को रखकर बैठे हैं। बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया। ऐसे में सरकार भी बढ़ते दबाव के चलते कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजराणिया को हटाया जा है, लेकिन पूरन सिंह का परिवार और एससी समाज के लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिनमें हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर का नाम भी है। 

    महापंचायत के लिए जुटे लोग, सांत्वना देने पहुंचे दुष्यंत चौटाला

     महापंचायत को लेकर लोग एकजुट होना शुरू हो गए हैं। दूसरी तरफ आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार को सांत्वना देने सेक्टर-24 स्थित सरकारी आवास पर अफसरों से लेकर राजनीतिक लोग पहुंच रहे हैं। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उनके पिता अजय सिंह चौटाला अपनी पार्टी जजपा के नेताओं के साथ आईएएस अमनीत कुमार को सात्वंना देने पहुंचे।

    शनिवार को कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और बसपा प्रमुख मायावती ने भी पत्र लिखकर दुख जता चुकी हैं। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री व पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, सीएम नायब सैनी सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री अनिल विज, मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मंत्री कृष्ण बेदी और हरियाणा से कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, सांसद कुमारी सैलजा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर सहित अन्य नेता भी सात्वंना जता चुके हैं।