Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटेंशन प्लीज! 4 ज्योतिर्लिंग व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा करना हुआ आसान, अमृतसर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:44 PM (IST)

    इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन से चार ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा का आयोजन किया है। यह ट्रेन 25 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से रवाना होकर 2 नवंबर 2025 को लौटेगी। इस यात्रा में चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के यात्री भी शामिल हो सकते हैं। यात्रियों को उज्जैन इंदौर द्वारका और वेरावल के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे।

    Hero Image
    irctc का लोगों के लिए एक खास तोहफा

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक खास धार्मिक व राष्ट्रीय गौरव से जुड़ी यात्रा की घोषणा की है। रेलवे की भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन के माध्यम से चार ज्योतिर्लिंग व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विशेष ट्रेन 25 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से रवाना होगी और 2 नवंबर 2025 को लौटेगी। कुल आठ रात और नौ दिन की यह यात्रा श्रद्धालुओं को न केवल आध्यात्मिक शांति देगी बल्कि उन्हें देश के इतिहास और गौरव से भी जोड़ने का काम करेगी।

    चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्र के यात्री भी उठा सकते हैं लाभ

    इस विशेष यात्रा का लाभ चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्र के यात्री भी उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी ने इसके लिए कई बोर्डिंग प्वाइंट तय किए हैं, जिनमें अमृतसर, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली छावनी और रेवाड़ी शामिल हैं।

    इस यात्रा के अंतर्गत यात्री देश के चार प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करेंगे। इनमें उज्जैन स्थित महाकालेश्वर, इंदौर के ओंकारेश्वर, द्वारका के नागेश्वर व द्वारकाधीश मंदिर और वेरावल का प्रसिद्ध सोमनाथ ज्योतिर्लिंग शामिल है। धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ ही यात्रियों को गुजरात स्थित केवड़िया में बने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू आफ यूनिटी को नजदीक से देखने का अवसर भी मिलेगा।

    यात्रा को तीन वर्गों में किया गया है विभाजित

    यात्रा को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है। स्लीपर क्लास का पैकेज प्रति यात्री 19,555 रुपये रखा गया है, जिसमें कुल 640 सीटें उपलब्ध होंगी। 3एसी (स्टैंडर्ड) श्रेणी का किराया 27,815 रुपये निर्धारित है और इसमें 70 सीटें होंगी। वहीं 2एसी (कंफर्ट) क्लास में प्रति यात्री 39,410 रुपये का पैकेज तय किया गया है, जिसमें 52 सीटें मिलेंगी। सभी पैकेज दरों में जीएसटी शामिल है।

    यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में भोजन की पूरी व्यवस्था होगी। साथ ही ठहरने के लिए आरामदायक होटल या धर्मशालाओं में डबल/ट्रिपल शेयरिंग आधार पर आवास दिया जाएगा। यात्रा के दौरान बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन में सुरक्षा, हाउसकीपिंग, पैरामेडिकल सुविधा और गाइड जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।