घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम, चंडीगढ़ की उभरती तेज गेंदबाज Kashvee की भारतीय टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगी वनडे सीरीज
चंडीगढ़ की तेज गेंदबाज काश्वी गौतम ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वापसी की है। आठ महीने बाद उन्हें ऑस्ट्रेलि ...और पढ़ें

काश्वी गौतम ने विमेन प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की ओर से खेल रही हैं।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ की उभरती हुई तेज गेंदबाज काश्वी गौतम ने एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बना ली है। घरेलू क्रिकेट में उत्कृष्ण प्रदर्शन के दम पर उनकी आठ महीने के लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है। यह सीरीज अगले महीने शुरू होगी और 24 फरवरी को ब्रिसबेन में पहला मुकाबला खेला जाएगा।
काश्वी गौतम का यह चयन उनके करियर के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला मई 2025 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
काश्वी ने फिर घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत की। काश्वी इस समय विमेन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में गुजरात जायंट्स की ओर से खेल रही हैं। उन्होंने चार मैचों में चार विकेट लिए हैं।
पहली अंतरराष्ट्रीय विकेट का इंतजार
काश्वी गौतम अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ सकी है। काश्वी का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। पिछले साल श्रीलंका में त्रिकोणिय श्रृंखला के लिए उन्हें चुना गया था जहां उन्होंने तीन वनडे मैच खेले थे, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।
ऐसे में आस्ट्रेलिया टूर उनके लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकता है। तेज और उछाल भरी आस्ट्रेलियाई पिचों पर खुद को साबित करना काश्वी के लिए आसान नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।