Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी गायक मनकीरत औलख को धमकी देने वाला गिरफ्तार, आरोपी ने सिंगर से फोन पर मांगी थी फिरौती

    मोहाली पुलिस ने पंजाबी गायक मनकीरत औलख को धमकी देने के मामले में हरजिंदर सिंह नामक एक आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। हरजिंदर जो सारंगपुर चंडीगढ़ का निवासी है विदेश भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी फिरौती के लिए गायक को डरा रहा था। औलख को व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश मिले थे जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:41 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाबी गायक मनकीरत औलख को धमकी देने वाला गिरफ्तार (मनकीरत औलख फाइल फोटो (बाएं))

    जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाबी गायक मनकीरत औलख को धमकी देने के मामले में मोहाली पुलिस ने आरोपित को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।

    आरोपित हरजिंदर सिंह चंडीगढ़ के सारंगपुर का रहने वाला है। वह विदेश भागने की फिराक में था। एसपी डी. सौरभ जिंदल ने बताया कि आरोपित ने फिरौती मांगने के लिए गायक को डराने की कोशिश कर रहा था।

    बता दें कि औलख को कुछ दिनों उनके वाट्सएप नंबर पर संदेश और फोन कॉल के जरिए धमकी दी गई थी। इसके बाद मटौर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

    जांच में सामने आया कि आरोपित पिछले कई वर्षों से इटली में रह रहा था। इस वर्ष जून माह में वह वापस भारत आया था। मनकीरत को धमकी देने के बाद वह फिर से विदेश भागने की फिराक में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें