Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patiala News: मनीष तिवारी ने बाढ़ प्रभावित लोगों से की मुलाकात, राहत-बचाव कार्यों का लिया जायजा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:18 PM (IST)

    सांसद मनीष तिवारी ने पटियाला में बाढ़ प्रभावित डड्डू माजरा और धनास गांवों का दौरा किया। उन्होंने ज़िला प्रशासन से पटियाला की राव की उचित ड्रेजिंग करने का अनुरोध किया है ताकि बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान से ग्रामीणों को राहत मिल सके। उन्होंने पटियाला की राव की सफाई और किनारों को मजबूत करने का सुझाव दिया ताकि इसे वाटर फ्रंट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जा सके।

    Hero Image
    Patiala News: मनीष तिवारी ने बाढ़ प्रभावित लोगों से की मुलाकात। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पटियाला में आई बाढ़ से प्रभावित डद्दू माजरा और धनास गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

    इस संबंध में उन्होंने X पर पोस्ट करके ज़िला प्रशासन से पटियाला की राव की उचित ड्रेजिंग करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि पटियाला की राव में आई बाढ़ से खड़ी फ़सलों को नुकसान पहुंचा है।

    उन्होंने प्रशासन से इस आपदा से प्रभावित ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने को कहा। ​​सांसद ने ज़ोर देते हुए कहा कि अगर पटियाला की राव की सफाई की जाए, उसके किनारों को मजबूत किया जाए और अन्य सुधार किए जाएं। इससे तो न केवल लोगों की समस्याएं हल होंगी, बल्कि इसे वाटर फ्रंट प्रोजेक्ट के रूप में भी विकसित किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद तिवारी ने बताया कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए धनास पुल से तोगा पुल तक सड़क निर्माण और मौजूदा पुल को ऊंचा करने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही, उन्होंने डद्दू माजरा डंपिंग ग्राउंड से रिसने वाले पानी के कारण दलदली क्षेत्र को साफ करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम मिलकर प्रयास करें तो यह एक महत्वपूर्ण परियोजना बन सकती है।

    इस मौके पर पूर्व मेयर कुलदीप कुमार, चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता दिलावर सिंह और नरिंदर चौधरी, राजेश धीमान, कुलदीप सिंह सैनी, सुखदेव धीमान, सुरिंदर सिंह, तारा सिंह, जसपाल सिंह, जसबीर सिंह, तरलोचन सिंह, कुलविंदर सिंह, मेहर सिंह, हरबंस सिंह, दीप सिंह, रविंदर सिंह, रविंदर सिंह, अमन स्लैच, कुलतार सिंह, राकेश कुमार भी मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner