Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली में दिनदहाड़े लूट, बैंककर्मी के घर में घुसे तीन नकाबपोश, बेटी को बंधक बना आधे घंटे में नकदी और गहने कर गए साफ

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Sun, 16 Nov 2025 03:29 PM (IST)

    मोहाली के जीरकपुर में दिनदहाड़े लूट हुई। मन्नत एन्क्लेव कॉलोनी में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक बैंककर्मी के घर में घुसकर उसकी बेटी को चाकू की नोंक पर बंधक बनाया। बदमाशों ने आधे घंटे तक घर में लूटपाट की और नकदी व गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मोहाली। जीरकपुर की मन्नत एन्क्लेव कॉलोनी में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बैंक कर्मी के घर में तीन नकाबपोश घुसे और उसकी बेटी को चाकू की नोक पर आधे घंटे तक बंधक बनाकर लूटपाट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुटेरे करीब आधे घंटे तक अंदर रहे और घर में रखी नकदी और गहने लूटकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बाइक पर जाते दिखाई दे रहे हैं।

    lootere8

    परिवार ने बताया कि पति-पत्नी और बेटा रोजाना की तरह काम से चंडीगढ़ गए थे, जिसके बाद घर के अंदर 20 साल की एक युवती मिली और बदमाशों ने मां का नाम लेकर घर में घुसने की कोशिश की।

    युवती ने दरवाज़ा बंद करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश लड़की को धक्का देकर घर में घुस गए और वारदात को अंजाम दिया। परिवार ने ज़ीरकपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जो सीसीटीवी कैमरों की जांच कर लुटेरों की तलाश कर रही है। घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।