Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोहाली में सड़क किनारे कूड़े के ढेर में लगाई आग, धुएं से बढ़ा प्रदूषण, लोग हो रहे परेशान, Diwali पर कोई भी ऐसी गुस्ताखी न करे

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 06:16 PM (IST)

    मोहाली में सड़क किनारे कूड़े में आग लगने से प्रदूषण बढ़ गया है, जिससे लोग परेशान हैं। दीवाली के मद्देनज़र, प्रशासन ने लोगों से पटाखे न जलाने और कचरा न जलाने की अपील की है ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके और स्वस्थ वातावरण बना रहे।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, मोहाली। शहर के फेज-1 बैरियर के पास गिर कूड़े में रविवार दोपहर को किसी ने आग लगा दी। इसके बाद भड़की आग से आसपास काफी धुआं फैल गया। वहां से गुजरने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। दीवाली पर प्रदूषण बढ़ने का खतरा है, जिसे रोकने के लिए लोगों को अहम भूमिका निभानी होगी। इस तरह की लापरवाही सभी के लिए परेशानी खड़ी करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम की ओर से इस स्थान पर गिरे कूड़े को पूरी तरह से साफ नहीं किया जाता। इस स्थान पर गिरे कूड़े के कारण काफी संख्या में बेसहारा पशु घूमते रहते हैं। ऐसे में किसी ने कूडे़ के ढेर में आग लगा दी। धुआं फैलने पर लोगों ने एमसी ऑफिस में शिकायत दी। वहीं, प्रशासन का प्रयास है कि प्रदूषण बढ़ने से रोका जा सके। लोगों से पटाखे न जलाने और कचरा न जलाने की अपील की है ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके और स्वस्थ वातावरण बना रहे।