ड्यूटी पर जाने के लिए रैपिडो से बाइक बुक की, स्पीड ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ा, सड़क पर गिरने से महिला सुरक्षाकर्मी की मौत
मोहाली में ड्यूटी पर जा रही एक सुरक्षाकर्मी की रैपिडो बाइक से गिरने के कारण दुखद मौत हो गई। सेक्टर-66 में स्पीड ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रैपिडो चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया था।

हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे सेक्टर-66 में हुआ।
जागरण संवाददाता, मोहाली। ड्यूटी के लिए निकली एक सुरक्षाकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसने रैपिडो से बाइक बुक की थी और स्पीड ब्रेकर पर संतुलन बिड़ने से वह सड़क पर गिर गई। अस्पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्टरों ने सुरक्षाकर्मी को मृत घोषित कर दिया।
हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे सेक्टर-66 में हुआ। मृतका की पहचान फेज-6 निवासी बलजीत कौर के रूप में हुई, जोकि भागो इंस्टिट्यूट में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करती थीं।
सुरक्षाकर्मी बाइक टैक्सी (रैपिडो) से अपनी ड्यूटी के लिए जा रही थी। जब वह सेक्टर-66 स्थित शिशु निकेतन स्कूल के सामने पहुंची तो वहां स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से पीछे बैठी महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गई।
हादसे के बाद रैपिडो चालक खरड़ निवासी साहिल ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से महिला को तुरंत महिला को लेकर फेज-6 सिविल अस्पताल पहुंचा। वहां कुछ देर की जांच के बाद डाॅक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।