पत्नी की हत्या मामले में प्रोफेसर बीबी गोयल का नार्को टेस्ट
पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बीबी गोयल की पत्नी सीमा गोयल की बीते वर्ष दीपावली पर हुई हत्या के मामले में अब जांच नार्को तक पहुंच गई है। मामले में आरो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़
पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बीबी गोयल की पत्नी सीमा गोयल की बीते वर्ष दीपावली पर हुई हत्या के मामले में अब जांच नार्को तक पहुंच गई है। मामले में आरोपित का पता लगाने के लिए पुलिस ने अहम कदम उठाया है। चंडीगढ़ पुलिस प्रोफेसर बीबी गोयल का नार्को टेस्ट कराने के लिए उन्हें अहमदाबाद ले गई। रविवार को देर शाम प्रोफेसर बीबी गोयल का स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) और विशेषज्ञों की उपस्थिति में नार्को टेस्ट किया गया।
नार्को टेस्ट की रिपोर्ट चंडीगढ़ जिला अदालत में पेश की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर जिला अदालत के आदेश पर इस मामले में पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।
बता दें कि मृतका सीमा गोयल के भाई दीप ने पुलिस को दिए बयान में यह बताया था कि उनकी बहन और प्रोफेसर बीबी गोयल के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। दोनों में अकसर झगड़ा होता रहता था। बीबी गोयल पर लगाया था पत्नी की हत्या का आरोप
दीप ने प्रोफेसर बीबी गोयल पर उसकी बहन सीमा की हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने प्रोफेसर बीबी गोयल और उनकी बेटी पारुल के भी बयान दर्ज किए थे। दीपावली पर जब सीमा गोयल की हत्या हुई थी, तब पारूल घर पर मौजूद नहीं थी। पुलिस को भी प्रोफेसर बीबी गोयल और उनकी बेटी पारूल पर ही शक है। यह है पूरा मामला
बीते वर्ष दीपावली के दिन सुबह पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बीबी गोयल की पत्नी सीमा गोयल की हत्या हुई थी। वह पति के साथ पीयू कैंपस स्थित आवास में ही रहती थी। मामले में अब तक चंडीगढ़ पुलिस आरोपित का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।