Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में बस यात्रियों के लिए सुविधा, 209 नए बस क्यू शेल्टर का काम शुरू, डिसप्ले बोर्ड पर दिखेगी बसों की टाइमिंग

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2022 02:10 PM (IST)

    सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के बस क्यू शेल्टर की नुहार बदलने वाली है। पुराने बस क्यू शेल्टर की जगह नए हाईटेक और लोगों की सुविधायुक्त बस क्यू शेल्टर बनाने का काम शुरू हो गया है। पूरे शहर में 209 नए बस क्यू शेल्टर इसी साल के अंत तक बनकर तैयार होंगे।

    Hero Image
    सेक्टर -17 में बनाया गया हाईटेक बस क्यू शेल्टर।

    बलवान करिवाल, चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के बस क्यू शेल्टर की नुहार बदलने वाली है। अगले साल से शहर के लोगों को बसों का इंतजार बारिश में भीगकर या धूप में खड़े होकर नहीं करना होगा। सभी जगह सुविधा संपन्न बस क्यू शेल्टर होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे इंतजार के बाद ही सही चंडीगढ़ में नए बस क्यू शेल्टर बनाने का काम शुरू हो गया है। 209 बस क्यू शेल्टर का कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू हो गया है। इनकी नींव डाल दी गई है। अब ऊपर का ढांचा तैयार होना है। इस वर्ष के आखिर तक यह बस क्यू शेल्टर बनकर तैयार हो जाएंगे। यह बस क्यू शेल्टर 7.31 करोड़ रुपये से तैयार किए जा रहे हैं। बस क्यू शेल्टर कंस्ट्रक्शन के बाद हाइटेक बनेंगे।

    सेक्टर-17 के बस क्यू शेल्टर जैसे बनेंगे सभी

    अब जो नए बस क्यू शेल्टर बनाए जा रहे हैं वह सभी कंक्रीट के होंगे। ली कार्बूजिए के मार्डन आर्किटेक्चर वर्क को ध्यान में रखते हुए नए बस क्यू शेल्टर का माडल सेक्टर-17 में तैयार किया गया था। 2017 में इसे तैयार करने के बाद आगे सभी ऐसे बनाने में पांच साल लग गए। राहत की बात है कि अब इनका काम शुरू हो गया है।

    हाइटेक और सुविधायुक्त होंगे नए बस क्यू शेल्टर

    नए बस क्यू शेल्टर हाइटेक होंगे। इन पर पैसेंजर इन्फार्मेशन बोर्ड लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी पुराने शेल्टर पर काम शुरू हुआ है। नए बनने के बाद इन पर भी ऐसे बोर्ड लगेंगे। इससे बस यात्रियों को काफी सुविधा होगी और बस का रियल टाइम पता चल पाएगा। कौन सी बस स्टापेज पर कितनी देर में आ रही है। शेल्टर पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, लाइट्स और बाकी के इलेक्ट्रिक काम करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से होने हैं। इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत यह बोर्ड जुड़ेंगे।

    डिसेबल फ्रेंडली, साइकिल स्टैंड भी होगा

    नए बस क्यू शेल्टर का दिव्यांगों की सुविधा के अनुसार इनका डिजाइन तैयार किया गया है। इनमें रात को रोशनी भी होगी। इसके अलावा भविष्य में इन्हें एयर कंडीशनर बनाने का विकल्प भी रहेगा। शेल्टर के बैक साइड में साइकिल स्टैंड भी होगा। जहां साइकिल पार्क की जा सकेगी।

    चोरी नहीं होगा सामान

    कंक्रीट के बस क्यू शेल्टर बनाने से यह फायदा होगा कि पहले स्टेनलैस स्टील और आरसीसी के बस क्यू शेल्टर बनाए गए थे, इनके सामान चोरी हो गए थे। कई जगह तो पूरे शेल्टर ही गायब हो गए थे। लेकिन कंक्रीट के बस क्यू शेल्टर में ऐसी कोई परेशानी नहीं होगी। प्रशासन ने वर्ष 2011-12 में 63 बस क्यू शेल्टर स्टेनलेस स्टील के बनाए थे।