Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में अब बस के लिए टक टकी लगाने की जरूरत नहीं, मोबाइल पर मिलेगा अपडेट

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:13 PM (IST)

    चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) ने बस क्यू शेल्टर्स पर क्यूआर कोड आधारित जर्नी प्लानिंग शुरू की है। अब यात्रियों को बस के आने का समय रूट और अन्य जरूरी जानकारी क्यूआर कोड स्कैन करके मिल जाएगी। इससे बस स्टैंड पर इंतजार करने की चिंता खत्म हो जाएगी। चंडीगढ़ के निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी इसका फायदा मिलेगा।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में हर बस क्यू शेल्टर पर क्यूआर कोड लगा दिए गए हैं।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। अब आपको अपने गंतव्य पर जाने के लिए बस स्टाप पर आने वाली हर बस के नंबर पर नजर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही बस पर सफर करने पर आप खुद चेक कर सकेंगे कितनी देर में बस गंतव्य पर पहुंच जाएगी। यह सुविधा मिलेगी क्यूआरकोड के जरिये। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर बस क्यू शेल्टर पर क्यूआर कोड लगा दिए गए हैं। क्यूआर कोड को स्कैन करने पर यात्री सीधे एक वेब पेज पर पहुंचेंगे, जहां वह अपना गंतव्य दर्ज कर वास्तविक समय में बसों के आगमन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही उन्हें अपने गंतव्य तक जाने वाले मार्गों एवं अन्य संबंधित जानकारी भी उपलब्ध होगी।

    यह विशेष प्लेटफ़ार्म एक संपूर्ण सूचना केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जिसमें बस मार्ग, समय-सारिणी और अपेक्षित आगमन समय जैसी आवश्यक जानकारियां शामिल होंगी। इस क्यूआर कोड के माध्यम से इंतजार कर रहे व्यक्ति को पता चल जाएगा कि बस कब और कितने समय में पहुंच जाएगी। यह सारी जानकारी मोबाइल फोन पर ही मिल जाएगी।

    चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने शहरी परिवहन और यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए अंतरराज्यीय टर्मिनलों और शहरभर के बस क्यू शेल्टर्स पर क्यूआर कोड आधारित जर्नी प्लानिंग सुविधा की शुरुआत की है।

    इस नवाचार का उद्देश्य यात्रियों को बसों के अपेक्षित आगमन समय और सुगम यात्रा योजना की जानकारी सीधे उनके स्मार्टफोन पर उपलब्ध कराना है। इस तकनीक का समावेश चंडीगढ़ निवासियों और शहर में आने वाले आगंतुकों के लिए सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को उपयोग में लेने के तरीके को पूरी तरह बदलने वाला साबित होगा ।