चंडीगढ़ की बदहाल सड़कों से लोग परेशान, नगर निगम लगाने लगा पैचवर्क
चंडीगढ़ में खराब सड़कों की हालत को देखते हुए नगर निगम ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। सेक्टर 22 और सेक्टर 11-15 को जोड़ने वाले अंडरपास पर पैचवर्क का कार्य जारी है। निगम आयुक्त अमित कुमार ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और समय पर सड़क रखरखाव पर जोर दिया है। पैचवर्क से गड्ढे तो भर जाएंगे परन्तु सड़कों की पूरी मरम्मत रीकार्पेटिंग के बाद ही होगी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल की बदहाल सड़कें सोचने को मजबूर करती हैं। लोग इतने परेशान हैं कि गड्ढों की वजह से हादसों का डर रहता है और वाहन भी खराब हो रहे हैं। ऐसे में बदहाल सड़कों की सुध लेते हुए नगर निगम ने अब इनका पैचवर्क शुरू कर दिया है।
सेक्टर-22 की वी-4 रोड और सेक्टर-11-15 को जोड़ने वाले अंडरपास पर पैचवर्क कार्य शुरू किया। पैचवर्क से सड़कों के घाव तो भर जाएंगे हालांकि पूरा दर्द तो रीकार्पेटिंग के बाद ही दूर होगा। यह पैचवर्क शहर के बुनियादी ढांचे को बनाए रखने और यातायात को सुचारू रखने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
बीएंडआर टीम को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य को कुशलता से और न्यूनतम यातायात बाधा के साथ पूरा किया जाए। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने समय पर सड़क रखरखाव की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि सड़क की स्थिति बिगड़ने से रोकना आवश्यक है ताकि शहर के नागरिक मानकों को बनाए रखा जा सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम बेहतर सड़क उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिकों से अनुरोध है कि मरम्मत कार्य के दौरान सहयोग करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।