Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hoshiarpur Tanker Blast: मृतकों के परिजनों के लिए CM मान ने किया वित्तीय सहायता का एलान, घायलों का होगा मुफ्त इलाज

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:04 PM (IST)

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर के मंडियाला गाँव में एलपीजी टैंकर विस्फोट में हुई मौतों पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

    Hero Image
    Hoshiarpur Tanker Blast: मृतकों के परिजनों के लिए CM मान ने किया वित्तीय सहायता का एलान (संकेतात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने होशियारपुर ज़िले के मंडियाला गांव में हुए भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें एलपीजी टैंकर में विस्फोट होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में शाश्वत स्थान प्रदान करें और परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।

    इस दौरान मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

    मान ने बताया कि जिला प्रशासन को सभी घायलों के मुफ्त इलाज को सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।