Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह तो घोर लापरवाही है, कंट्रोल करना मुश्किल...', माधोपुर हैडवर्क्स के गेट टूटने पर भड़के पूर्व चीफ इंजीनियर

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:46 PM (IST)

    पंजाब के पठानकोट में माधोपुर हैडवर्क्स का गेट टूटने से लगभग 50 लोग फंस गए हैं। पूर्व मुख्य इंजीनियर अमरजीत सिंह दुलेट ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए विभाग की जवाबदेही तय करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पानी की मात्रा का सही आकलन न होने और समय पर गेट न खोलने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।

    Hero Image
    पंजाब के पठानकोट में माधोपुर हैडवर्क्स का गेट टूट गया (फोटो: सोशल मीडिया)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पठानकोट के माधोपुर हैडवर्क्स का गेट टूट गया है। गेट टूटने के कारण जहां 50 के करीब लोग फंस गए हैं।

    वहीं गेट टूटने को घोर लापरवाही बताते हुए पंजाब के पूर्व मुख्य इंजीनियर अमरजीत सिंह दुलेट ने कहा है कि यह देखकर मेरा तो खून खौल रहा है। इतनी बड़ी लापरवाही।

    उन्होंने कहा कि क्या विभाग पीछे से आने वाले पानी और आगे छोड़े जाने वाले पानी का आकलन ही नहीं कर सका। जब पानी इतनी ज्यादा तादाद में आ रहा है तो गेटों को बंद क्यों रखा गया है? यह विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुलेट ने कहा कि पंजाब ने 1988 जैसे बाढ़ के हालात देखे हैं लेकिन कभी किसी हैडवर्क्स का गेट नहीं टूटा। गेट न खुलने के कारण पानी ने हैडवर्क्स की साइड पर क्रीक बना ली है और सारा पानी उस तरह से बहने लगा है।

    अगर बरसात न रुकी तो यह कंट्रोल करना ही मुश्किल हो जाएगा। यही नहीं, पानी के गेटों के ऊपर से चलने से यह रावी के पानी को चैनलाइज करने के लिए बनाए गए अपरबारी दोआब कनाल (यूबीडीसी) को भी खतरा खड़ा हो सकता है।