Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के लिए नहीं राजस्थान के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ेगा पंजाब, मान सरकार ने क्यों लिया यह फैसला?

    Updated: Sun, 11 May 2025 10:19 AM (IST)

    पंजाब सरकार ने राजस्थान को अतिरिक्त पानी देने का फैसला किया है ताकि सीमा पर तैनात सेना की जरूरतों को पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पंजाब के कोटे से अधिक पानी की मांग की थी। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय हितों के लिए पंजाब हमेशा तत्पर रहता है और जरूरत पड़ने पर खून भी बहा सकता है।

    Hero Image
    पंजाब 'राष्ट्रीय हित में सैन्य जरूरतों' के लिए राजस्थान को अतिरिक्त पानी देगा (जागरण फोटो)

    पीटीआई, चंडीगढ़। हरियाणा के साथ जल विवाद के बीच पंजाब सरकार ने राजस्थान को अतिरिक्त पानी देने का एलान किया है। पंजाब सरकार ने रेगिस्तानी राज्य में सैन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए राजस्थान को अतिरिक्त पानी देने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री भगवंत मान के हवाले से कहा गया है कि राजस्थान सरकार ने पंजाब के कोटे से अधिक पानी मांगा है, क्योंकि राजस्थान सीमा पर तैनात सेना को अतिरिक्त पानी की जरूरत है।

    शनिवार को जारी बयान के अनुसार, मान ने कहा कि जब भी राष्ट्रीय हितों की बात आती है, तो पंजाब कभी पीछे नहीं हटता। मुख्यमंत्री ने कहा कि न केवल पानी बल्कि पंजाब राष्ट्रीय हितों के लिए अपना खून भी बहा सकता है।

    सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट

    मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि आज राजस्थान सरकार द्वारा पंजाब के कोटे से अतिरिक्त पानी देने की मांग की गई है । देश की सुरक्षा में राजस्थान बॉर्डर पर तैनात सेना को अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है। जब भी देशहित की बात आती है तो पंजाब कभी पीछे नहीं हटता। देश की बहादुर सेना के लिए पंजाब का पानी क्या हमारा खून भी हाजिर है। सेना के जवानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मैंने राजस्थान को अतिरिक्त पानी तुरंत देने का निर्देश दिया है।

    हरियाणा को लेकर क्या बोले सीएम

    देश की बहादुर सेना के लिए पंजाब का पानी क्या हमारा खून भी हाजिर है। सेना के जवानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मैंने राजस्थान को अतिरिक्त पानी तुरंत देने का निर्देश दिया है। ध्यान रहे की हरियाणा की ओर से भी पंजाब पंजाब से 4,500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की मांग की गई थी लेकिन पंजाब का कहना था कि हरियाणा अपने कोटे का पानी ले चुका है।