Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PU छात्रसंघ चुनाव के लिए AAP की छात्र शाखा ASAP ने उतारे उम्मीदवार, तीन सिंतबर को होगा इलेक्शन

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:17 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी की छात्र शाखा ASAP ने पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। चुनाव प्रभारी दीपक बंसल ने बताया कि इस बार संगठन केवल अध्यक्ष और महासचिव पद पर चुनाव लड़ेगा। मनकीरत सिंह मान को अध्यक्ष और कोमलप्रीत कौर को महासचिव पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। दोनों छात्र हितों के लिए सक्रिय हैं और छात्रों की आवाज उठाते रहे हैं।

    Hero Image
    PU छात्रसंघ चुनाव के लिए AAP की छात्र शाखा ASAP ने उतारे उम्मीदवार (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र शाखा एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एएसएपी) ने 3 सितंबर को पंजाब विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

    मंगलवार को एएसएपी के चुनाव प्रभारी दीपक बंसल ने चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ छात्र नेताओं नवलदीप, संजीव, चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष हरिंदर जानी, संगठन मंत्री कंवलप्रीत सिंह जज, महासचिव प्रिंस चौधरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि इस बार संगठन ने केवल अध्यक्ष व महासचिव के पद पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआइइटी) के पीएचडी स्कालर मनकीरत सिंह मान को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है।

    वहीं यूआइएलएस विभाग की एलएलएम की छात्र कोमलप्रीत कौर महासचिव पद की उम्मीदवार होंगी। दोनों ही छात्र हितों के लिए लंबे समय से सक्रिय हैं और विश्वविद्यालय में छात्रों की आवाज लगातार उठाते रहे हैं।