छुक-छुक करती शिमला-कालका टॉय ट्रेन में इस बार 35 हजार पर्यटकों ने किया सफर, जानें इसकी खासियत
शिमला जाने के लिए ज्यादातर सैलानियों की पहली पसंद टॉय ट्रेन ही रहती है और इस बार भी सैलानियों ने शिमला पहुंचने के लिए टॉय ट्रेन को ही चुना। पर्यटकों में इस ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन में सफर करने का खासा क्रेज रहता है।

वैभव शर्मा, चंडीगढ़। कालका-शिमला हैरिटेज रेल ट्रैक पर टॉय ट्रेन से इस बार रिकॉर्ड सैलानियों ने सफर किया है। इसका बड़ा कारण शिमला के अलावा हिमाचल प्रदेश के दूसरे हिस्सों जमकर बर्फबारी हुई है, जिसका मजा लेने के लिए पर्यटक कालका से शिमला तक पहुंचने के लिए टॉय ट्रेन से सफर करने का आनंद लेते हैं। शिमला में बर्फबारी को देखने के लिए हर बार बड़ी संख्या में देश के दूसरे राज्यों के लोग आते हैं। ऐसे में टूरिस्ट्स में 103 सूरंगों के बीच से गुजरने वाले इस ट्रैक पर रोमांचक सफर के लिए खासा क्रेज रहता है।
शिमला जाने के लिए ज्यादातर सैलानियों की पहली पसंद टॉय ट्रेन ही रहती है और इस बार भी सैलानियों ने शिमला पहुंचने के लिए टॉय ट्रेन को ही चुना। रेलवे आंकड़ों के अनुसार दिसंबर के अंत तक ही 26 हजार से ज्यादा सैलानियों ने कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन का सफर किया था। वहीं नए साल के पहले दो महीनों में नौ हजार पर्यटकों ने इस ट्रेन में यात्रा की है। ऐसे में कुल मिलाकर इस सीजन में करीब 35 हजार सैलानी छुक-छुक करती टॉय ट्रेन में सफर कर चुके हैं।
एक दिन में छह ट्रेनाें का होता है संचालन
कालका-शिमला हैरिटेज रेल ट्रैक पर सैलानियों की भरमार को देखते हुए अंबाला मंडल ने इस रूट पर छह ट्रेनों का संचालन किया था। इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिली थी। कालका-शिमला पैसेंजर (दो ट्रेन), कालका-शिमला रेल मोटर, शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस, कालका-शिमला एनजी एक्सप्रेस, हिमदर्शन एक्सप्रेस के नाम से इस ट्रैक पर ट्रेने संचालित की जाती हैं।
अभी भी ट्रेनों में वेटिंग
ट्रॉय ट्रेनों को लेकर लोगों में खासा क्रेज का इस बात से पता चलता है कि अभी भी ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति उत्पन्न हो रही है। सूत्रों के अनुसार कालका-शिमला रेल ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में 10 से 15 की वेटिंग चल रही है।हालांकि यह वेटिंग कुछ ज्यादा मायने रखती है। वहीं इस सीजन में इन ट्रेनों में वेटिंग 60 से पार पहुंच गई थी।शिमला में हुई रिकार्ड बर्फबारी के बीच रेलवे की भी जमकर कमाई हुई।
प्रधानमंत्री भी कर चुके है तारीफ
कालका-शिमला वर्ल्ड हैरिटेज रेलवे ट्रैक की तारीफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं। उन्होंने पिछले महीने बर्फ से ढके रेल ट्रैक की कुछ तस्वीरों को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था और लिखा था कि गजब का खूबसूरत नजारा। इस साल रिकार्ड बर्फबारी होने से कालका-शिमला ट्रैक को दो दिनाें के लिए बंद करना पड़ा था।
----
"हमें खुशी है कि हमने यात्रियों को बेहतर सुविधा दी है। हमारी कोशिश है कि अगले सत्र में यात्रियों को और ज्यादा बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाएं। हमारे 30 कोच भी नए बन रहे हैं जिसका टेंडर जल्द अलॉट किया जाएगा।
गुरिंदर मोहन सिंह, डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम), अंबाला मंडल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।