चंडीगढ़ में दिनदहाड़े स्नैचिंग, महिला का पर्स झपटकर बाइक पर भागे दो बदमाश
चंडीगढ़ के सेक्टर 37 में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का पर्स छीन लिया जिसमें मोबाइल नकदी और जरूरी कागजात थे। पीड़िता सेक्टर 25 की निवासी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में स्नैचिंग की वारदातें कम नहीं हो रही। स्नैचर्स के हौसले बुलंद हैं। इसी का नतीजा है कि सेक्टर-37 में शुक्रवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाश एक महिला का पर्स झपटकर फरार हो गए। पर्स में मोबाइल फोन, नकदी और अन्य दस्तावेज थे।
शिकायत के आधार पर सेक्टर-39 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-25 निवासी पीड़िता सरोज देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह साइकिल से सेक्टर-37 जा रही थीं। उन्होंने अपना पर्स साइकिल की आगे लगी टोकरी में रखा हुआ था।
जैसे ही वह सेक्टर-37 के डिस्पेंसरी के पास पहुंचीं, बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आए और पर्स झपटकर फरार हो गए। सरोज देवी ने बताया कि पर्स में उनका मोबाइल फोन, 500 रुपये नकद और कुछ जरूरी दस्तावेज थे।
घटना के बाद एक राहगीर की मदद से उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी। सेक्टर-39 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया। पुलिस अब वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके। फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।