Punjab News: आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, BKI के तीन गुर्गे गिरफ्तार; पिस्तौल और हैंड ग्रेनेड बरामद
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। काउंटर इंटेलिजेंस और एसएसओसी मोहाली के संयुक्त ऑपरेशन में यह सफलता मिली। आतंकियों से हथियार बरामद हुए हैं। वे पहले भी ग्रेनेड हमलों में शामिल रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर काम कर रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) पटियाला और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली के ज्वाइंट ऑपरेशन में इन आतंकियों को पकड़ा गया। आतंकियों से 2 हैंड ग्रेनेड पिस्तौल (.30 बोर और 32 बोर) बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक तीनों हिस्ट्रीशीटर है। तीनों पर 1 अप्रैल 2025 को पटियाला के बादशाहपुर और 6 अप्रैल 2025 को हरियाणा के अजीमगढ़ में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल होने का आरोप है। डीजीपी गौरव यादव ने इसे पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया है।
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने दोनों हमले विदेश में बैठे बीकेआई के लिए काम कर रहे मनु अगवान (ग्रीस) और मनिंदर बिल्ला (मलेशिया) के निर्देश पर पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमलों को अंजाम दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस मॉड्यूल को विदेश में बैठे आतंकियों से सामान और पैसों की मदद मिली थी। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनको यह मदद कैसे पहुंची। पुलिस ठिकानों पर हमले की स्ट्रैटजी बना रहे थे जांच में सामने आया है कि आरोपित पंजाब में पुलिस ठिकानों पर और हमले करने की योजना बना रहे थे।
इस मामले में मोहाली स्थित एसएसओसी थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच चल रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस मामले में जल्दी ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।