मोहाली से लापता टैक्सी चालक की हत्या में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन बदमाश गिरफ्तार
मोहाली के खरड़ से लापता कैब चालक की हत्या में मोहाली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन युवकों को पकड़ा। पुलिस ने उनके कब्जे से एक वाहन और .32 बोर पिस्तौल भी बरामद की है। गिरफ्तार युवकों में से एक पर पहले से ही जम्मू-कश्मीर में यूएपीए और आर्म्स एक्ट के केस में वांछित है। उसका भाई भी हथियारों और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सामान के साथ पकड़ा जा चुका है।

वेद शर्मा, मोहाली। मोहाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के तीन युवकों को नयागांव निवासी टैक्सी चालक अनिल कुमार के अपहरण और हत्या मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक वाहन और .32 बोर पिस्तौल भी बरामद की है।
गिरफ्तार साहिल बशीर पहले से ही जम्मू-कश्मीर के थाना क़लामाबाद, हंदवाड़ा में यूएपीए और आर्म्स एक्ट के केस में वांछित है। उसका भाई एजाज अहमद पहले हथियारों और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सामान के साथ पकड़ा जा चुका है। दोनों को आतंकी संगठन के ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में पहचाना गया है।
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने खरड़ से टैक्सी बुक की थी। इसके बाद चालक के मोबाइल फोन अचानक बंद हो गए, जिससे शक गहराया। घरवालों ने चालक को ढूंढने की गुहार लगाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें गठित कीं और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कुबूल किया कि बहस के दौरान उन्होंने चालक को गोली मार दी और शव को मोहाली क्षेत्र में फेंक दिया। शव की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।