Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में छात्र संघ चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 988 पुलिसकर्मी, वज्र वाहन और वाटर कैनन तैनात

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:56 PM (IST)

    पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कैंपस और कॉलेजों में 988 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट भी स्थिति पर नजर रखेंगे। पुलिस ने वाटर कैनन और एंटी-रायट इक्विपमेंट भी उपलब्ध कराए हैं। कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    पीयू सेक्टर-14 और यूआइईटी सेक्टर-25 में दो कंपनियों को तैनात किया है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में तीन सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस बार कैंपस और कालेजों में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विशेष डिप्लायमेंट प्लान तैयार किया है। पुलिस ने चुनाव के लिए कुल 988 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीयू सेक्टर-14 और यूआइईटी सेक्टर-25 में दो कंपनियों को तैनात किया है। शहर के 10 कालेजों में कुल 818 पुलिस जवान चुनाव ड्यूटी पर लगाए हैं। वहीं, 150 जवान रिजर्व पुलिस मुख्यालय पर रहेंगे और 20 जवान एसपी/सिटी के साथ तैनात किए जाएंगे।

    सुरक्षा प्रबंधों पर  नजर रखने और निर्देश देने के लिए 11 गजटेड आफिसर, 10 एसएचओ, 18 इंस्पेक्टर और नौ पुलिस पोस्ट इंचार्ज भी मौजूद रहेंगे। चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ प्रशासन ने नौ एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट भी तैनात किए हैं, जो मौके पर हालात को देखते हुए कार्रवाई करेंगे।

    वज्र वाहन, वाटर कैनन और 200 एंटी-रायट इक्विपमेंट

    किसी भी अप्रिय स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने छह बसें, 1 वाटर कैनन, 1 वज्र वाहन और 200 एंटी-रायट इक्विपमेंट पीयू कैंपस में उपलब्ध कराए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े सभी कालेजों के बाहर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। 

    सुबह सात बजे से ही पुलिस बल ड्यूटी स्टैंड कर लेगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रों को मतदान का पूरा अधिकार मिलेगा लेकिन कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

    comedy show banner