चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा, सुखना चो ब्रिज पर मछली पकड़ते समय 26 वर्षीय युवक की डूबने से मौत
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित सुखना चो ब्रिज पर मछली पकड़ने गए 26 वर्षीय युवक की पानी में बहने से दुखद मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेमचंद के रूप में हुई। पैर फिसलने से वह तेज बहाव में बह गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और लोगों से बारिश में नालों के पास न जाने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। सेक्टर-26 स्थित सुखना चो ब्रिज पर मछली पकड़ने गए 26 वर्षीय युवक की पानी के तेज बहाव में बहकर मौत हो गई।
मृतक की पहचान मकान नंबर 260, बीडीसी, सेक्टर-26 निवासी प्रेमचंद के रूप में हुई है। हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
मछली पकड़ते समय बहाव में बहा युवक
मृतक के भाई मूलचंद ने बताया कि 29 अगस्त को प्रेमचंद अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे सुखना चो के तेज बहाव में जा गिरा।
देखते ही देखते वह गहरे पानी में समा गया और बाहर नहीं निकल सका। लोगों ने शोर मचाकर आसपास मौजूद लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक प्रेमचंद की जान जा चुकी थी।
घटनास्थल पर बापूधाम चौकी पुलिस पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही बापूधाम चौकी पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी।
इलाके में दहशत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत और गम का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोगों का कहना है कि अक्सर सुखना चो ब्रिज पर मछली पकड़ने वाले युवक इस तरह के खतरे उठाते रहते हैं। बारिश के दिनों में यहां पानी का बहाव बहुत तेज हो जाता है, जिससे हादसे का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
पुलिस ने लोगों से की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में सुखना चो और नालों के आसपास न जाएं, क्योंकि पानी का बहाव अचानक तेज हो सकता है और ऐसे हादसों की आशंका रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।