Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ पुलिस ने दबोचे 12 तस्कर; 8.15 करोड़ की ड्रग्स बरामद, ट्राईसिटी समेत हरियाणा और पंजाब में सप्लाई करते थे नशा

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Mon, 24 Nov 2025 02:05 PM (IST)

    ट्राईसिटी में पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, ज ...और पढ़ें

    Hero Image

    नशा तस्करों से बरामद ड्रग्स, नशा, नकदी और नोट गिनने की मशीन।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। ट्राईसिटी समेत पंजाब-हरियाणा में नशा सप्लाई करने वाले दो अंतरराज्जीय गिरोह चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़े हैं। 12 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8.15 करोड़ की 1.2 किलो कोकीन, 476 ग्राम चिट्टा, 2.1 ग्राम आइस ड्रग, 26 लाख की ड्रग मनी, लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने, नोट गिनने की मशीन, 5 वाहन और 6 क्यूआर स्कैनर कोड बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी जसबीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-40 से अश्वनी कुमार उर्फ आशु को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 47.80 ग्राम चिट्टा मिला। पूछताछ में सामने आए सुरागों के आधार पर पुलिस ने सोनू उर्फ कल्लू उर्फ डान और सलमान उर्फ मुन्ना को सेक्टर-56 और मलोया से दबोचा। सोनू से 100.60 ग्राम चिट्टा और 2.01 ग्राम आइस ड्रग मिली।

    आगे की कड़ी सुनील उर्फ दर्जी और अनूप तक पहुंची, जिन्हें सेक्टर-38डी और सेक्टर-25 से पकड़ा गया। अनूप से पूछताछ के दौरान एक बड़े इंटरस्टेट सप्लायर जीरकपुर के ढकोली निवासी बंटी का नाम सामने आया। उसके ठिकाने पर रेड में पुलिस ने 20,64,750 रुपये नकद, सोने के गहने और एक काली डस्टर कार बरामद की। इसके बाद बंटी को गिरफ्तार किया गया।

    जांच में बंटी से 490 ग्राम कोकीन, सुनील उर्फ दर्जी से 21.45 ग्राम हेरोइन और अनूप से 10.26 ग्राम हेरोइन, 25 क्रैक बाल (12.59 ग्राम) और 23,500 रुपये ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपित अश्वनी, सोनू, सलमान, सुनील, अनूप और बंटी से कुल 6 करोड़ की 102.59 ग्राम कोकीन, 50 लाख का 197.02 ग्राम चिट्टा, 2.01 ग्राम आइस, 21 लाख की ड्रग मनी, दो कारें और लाखों के गहने जब्त किए जा चुके हैं।

    कई स्तरों पर सक्रिय था ड्रग नेटवर्क

    जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क विभिन्न स्तरों पर काम कर रहा था। अशु, सुनील और सलमान जैसे लोकल पेडलर, सोनू से कम और मध्यम मात्रा में चिट्टा लेकर ट्राइसिटी में बेचते थे। मुख्य सप्लायर बंटी दिल्ली के उत्तम नगर से सनी नामक सप्लायर से कोकीन लाता था और दिल्ली में रहने वाले अफ्रीकी नागरिकों से भी सिंथेटिक ड्रग्स खरीदता था।

    आरोपितों का प्रोफाइल

    अश्वनी उर्फ आशु पर 2017 में सेक्टर-39 थाने में एनडीपीएस के दो केस दर्ज हुए थे। सोनू उर्फ कल्लू उर्फ डान पहले जूते पाॅलिश और मनी फाइनेंस का काम। 2005–2015 के बीच 7 केस, जिनमें 4 एनडीपीएस, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट शामिल है। सलमान उर्फ मुन्ना(19) पर मलोया थाने में एनडीपीएस का एक केस दर्ज है।

    सुनील उर्फ दर्जी (36) पर 2022 में एनडीपीएस केस दर्ज है। वह पहले सेक्टर-17 में चश्मे बेचता था। अनूप पर कोई पुराना केस दर्ज नहीं है। वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता था। बंटी पर कोई केस दर्ज नहीं है। वह 10वीं पास, दिल्ली में महिलाओं के स्टोल बेचता था। पुलिस ने कहा है कि नेटवर्क के अन्य कड़ियों की तलाश जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।