सिर्फ स्नैचरों के पीछे भाग रही चंडीगढ़ पुलिस! केस दर्ज करने के बाद बदमाशों तक पहुंचने में नाकाम
चंडीगढ़ में चेन स्नैचिंग की घटनाएं बहुत हो रही हैं। फेस्टिवल सीजन में स्नैचिंग की वारदातें बेलगाम हो जाती हैं। इससे लगता है कि चंडीगढ़ की स्मार्ट पुलिस सिर्फ स्नैचरों के पीछे भाग रही लेकिन गिरफ्तारी तक नहीं पहुंच पाती।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में स्नैचिंग की वारदात काफी पुरानी बीमारी की तरह स्मार्ट पुलिस के गले की फांस बनी हुई है। औसतन रोजाना एक स्नैचिंग की वारदात होने के बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी पुलिस एफआइआर दर्ज करने तक सीमित है।
शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के बावजूद संबंधित थाना पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी तक बहुत कम पहुंच पाती है। वहीं, फेस्टिवल सीजन में स्नैचिंग की वारदातें बेलगाम हो जाती हैं। इससे लगता है कि चंडीगढ़ की स्मार्ट पुलिस सिर्फ स्नैचरों के पीछे भाग रही लेकिन गिरफ्तारी तक नहीं पहुंच पाती।
महिला से चेन स्नैचिंग, एक महीना बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं
सेक्टर-50 में परिवार के साथ रहने वाली महिला 57 वर्षीय वीना गोयल स्नैचिंग के मामले में शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह दो अक्टूबर की सुबह सब्जी खरीदने के लिए घर के बाहर खड़ी कि अचानक बाइक सवार दो आरोपित सब्जी का दाम पूछने के बहाने उसके पास आकर रुके। एक आरोपित बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरा आरोपित युवक सब्जी के दाम को लेकर मोल-भाव कर बातचीत में उलझाकर सोने की चेन छीन फरार हो गया। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है।
मंदिर के बाहर चेन छीनी, आरोपित का पता नहीं
जीरकपुर की रहने वाली 56 वर्षीय महिला ऊषा नांबियार ने स्नैचिंग की शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि बीते शुक्रवार सुबह बेटे के साथ सेक्टर-47 स्थित मंदिर में दर्शन करने आई थी। मंदिर से बाहर निकलने पर बेटा कार पार्किंग से बाहर निकालने चला गया, जबकि महिला वहीं खड़ी होकर इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके गले से सोने का चेन छीन ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक आरोपितों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।