फरीदकोट में पत्नी को कर रहे थे गंदे इशारे, मना करने पर पति की कर दी पिटाई; 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
फरीदकोट में एक रेस्टोरेंट के बाहर पत्नी और बहनों से छेड़छाड़ करने पर एक व्यक्ति से मारपीट हुई। पुलिस ने चार अज्ञात समेत सात लोगों पर मामला दर्ज किया है। हरमनप्रीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि रेस्टोरेंट में कुछ लोगों ने उनकी पत्नी और बहन के साथ अभद्र व्यवहार किया विरोध करने पर मारपीट की और गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदकोट। शहर के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जाने के दौरान पत्नी और बहने के साथ अभद्र इशारे करने से पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में थाना सिटी पुलिस ने चार अज्ञात सहित सात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
फिलहाल आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस संबंध में स्थानीय बाबा फरीदनगर निवासी हरमनप्रीत सिंह द्वारा पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार वे सादिक रोड पर परिवार सहित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे।
इसी दौरान वहां कुछ व्यक्ति आए और उसकी पत्नी तथा बहन को अभद्र इशारे करने लगे। उपरांत जब वे सभी बाहर आए तो वह व्यक्ति भी बाहर आ गए। जिसके कारण उन्होंने उन व्यक्तियों को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
उसकी दोनों टांगों पर चोट पहुंचाई और उसकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके पश्चात जब लोग एकत्रित होने लगे तो वे फरार हो गए।
इस संबंध में एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि इस मामले में भोलूवाला रोड निवासी लखविंदर सिंह पुत्र जगजीत सिंह, उसका भाई राजविंदर सिंह, प्रिंस तथा 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।