Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट में पहले गलत बस में चढी छात्रा, पता चला तो लगा दी छलांग, टायर ऊपर गुजरने से दोनों गुर्दे डेमेज

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:47 AM (IST)

    फरीदकोट में एक कॉलेज छात्रा गलत बस में चढ़ गई और फिर हड़बड़ाहट में चलती बस से कूद गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जश्नप्रीत कौर नामक यह छात्रा कोटकपूरा की निवासी है। उसे पता चला कि बस फिरोजपुर जा रही है जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। हादसे में उसके गुर्दे क्षतिग्रस्त हो गए हैं और उसे एम्स बठिंडा रेफर कर दिया गया है।

    Hero Image
    फरीदकोट में पहले गलत बस में चढी छात्रा, पता चला तो लगा दी छलांग (File Photo)

    जागरण संवाददाता. फरीदकोट। बृजेंद्रा कॉलेज की छात्रा बुधवार को घर आते समय गलत बस में चढ़ गई। जब उसे इसका पता चला तो हड़बड़ाहट में वह चलती बस से कूद गई, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई।

    जानकारी के अनुसार को कोटकपूरा के दुआरेआणा रोड के कोठे हरि के निवासी 20 वर्षीय जश्नप्रीत कौर बृजेंद्रा कॉलेज की छात्रा है।

    बुधवार को वह शाम को कॉलेज से घर आते समय बस अड्डे पर कोटकपूरा जाने के लिए गलत बस में चढ़ गई। थोड़ी दूर जाने पर जबप उसे पता चला कि बस फिरोजपुर जा रही है तो वह घबरा गई और चलती बस से छलांग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वह गिर गई और बस का पिछला टायर उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया।

    डॉक्टरों के अनुसार बस का टायर उसके ऊपर से गुजरने के कारण उसके गुर्दे डैमेज हो गए हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कुछ समय बाद उसे बठिंडा के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया।