फरीदकोट में इंसानियत शर्मसार, हाथ-पैर बांधकर युवती से दुष्कर्म; शिकायत करने पर आरोपियों ने की परिजनों की पिटाई
फरीदकोट से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने महिला को जबरदस्ती कार में बिठाया और हाथ-पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत करने पर पीड़िता के परिजनों के साथ मारपीट की गई। शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जागरण संवाददाता, फरीदकोट। एक महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसके परिवार के साथ मारपीट करने के आरोप में थाना सादिक पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें दो अज्ञात हैं।
आरोपित फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।