Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Accident: फरीदकोट में ट्रक और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर, हादसे में कॉन्स्टेबल की मौत और तीन घायल

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:55 PM (IST)

    फरीदकोट में बठिंडा-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढिल्लवां कलां गांव के पास एक बोलेरो और ट्रक की टक्कर में एजीटीएफ के कांस्टेबल जसविंदर सिंह की मौत हो गई। एएसआई अमरीक सिंह समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एजीटीएफ टीम अमृतसर से लौट रही थी तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

    Hero Image
    फरीदकोट में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन (जागरण संवाददाता फोटो)

    संवाद सहयोगी, फरीदकोट। Faridkot Accident News: बठिंडा-श्री अमृतसर साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के गांव ढिल्लवां कलां के पास गत रात्रि एक बोलेरो कार और ट्रक की टक्कर में पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के एक कांस्टेबल की मौत हो गई। जबकि एक एएसआई समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना के समय एजीटीएफ टीम अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र में ड्यूटी के बाद एक सरकारी बोलेरो वाहन में अपनी बठिंडा यूनिट लौट रही थी। जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव ढिल्लवां कलां में आक्सफोर्ड स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार मिक्सर ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी सड़क पर पलट गई।

    हादसे मे तीन लोग घायल

    हादसे के समय हवलदार राजवीर सिंह गाड़ी चला रहे थे, जबकि एएसआई अमरीक सिंह ड्राइवर की अगली सीट पर बैठे थे जबकि जसविंदर सिंह पिछली सीट पर बैठे थे। हालांकि इस हादसे में तीनों घायल हो गए थे लेकिन हवलदार जसविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

    उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल कोटकपूरा ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके पश्चात थाना सदर कोटकपूरा पुलिस ने घायल एएसआई अमरीक सिंह के बयान पर बरगाड़ी गांव निवासी ट्रक चालक नाहर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    दोनों वाहनों को पुलिस ने किया जब्त

    इस मामले में डीएसपी जतिंदर सिंह ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक कांस्टेबल जसविंदर सिंह के शव का पोस्टमार्टम गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज व अस्पताल फरीदकोट में करवाया जा रहा है।