Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट में दुखद हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से सैनिक की मौत

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 12:41 AM (IST)

    फरीदकोट के कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक भारतीय सेना के जवान झिलमलप्रीत सिंह की दुखद मौत हो गई। वह फिरोजपुर कैंट में तैनात थे और छुट्टी पर घर आए थे। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    ट्रेन की चपेट में आने से सैनिक की मौत। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव हरिनौ निवासी झिलमलप्रीत सिंह के रूप में हुई है। जो फिरोजपुर कैंट में तैनात था और एक दिन की छुट्टी पर आया हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में जीआरपी पुलिस चौकी ने मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया है और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    जानकारी के अनुसार बठिंडा से फिरोजपुर जा रही जम्मू तवी एक्सप्रेस जब कोटकपूरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तो उक्त जवान झिलमलप्रीत सिंह ट्रेन पार करते समय उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। जीआरपी पुलिस चौकी इंचार्ज राजिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर रेलवे पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।