फरीदकोट में दुखद हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से सैनिक की मौत
फरीदकोट के कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक भारतीय सेना के जवान झिलमलप्रीत सिंह की दुखद मौत हो गई। वह फिरोजपुर कैंट में तैनात थे और छुट्टी पर घर आए थे। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, फरीदकोट। कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव हरिनौ निवासी झिलमलप्रीत सिंह के रूप में हुई है। जो फिरोजपुर कैंट में तैनात था और एक दिन की छुट्टी पर आया हुआ था।
इस मामले में जीआरपी पुलिस चौकी ने मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया है और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।